कन्या के बैंक खाते में 35000/- रूपये एवं 10000/- की विवाह संस्कार हेतु आवश्यक गृह उपयोगी सामग्री दी जायेगी तथा 6000/- रूपये विवाह कार्यक्रम आयोजन पर व्यय
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम : मेरठ में मंत्रोच्चारण-आयतों के बीच एक दूसरे के हुए 151 जोड़े
Jan 22, 2025 09:54
Jan 22, 2025 09:54
- खरखौदा के रॉयल ग्राण्ड मण्डप में कार्यक्रम
- 121 हिंदू और 30 मुस्लिम जोड़ों की शादी
- वर-वधू को गृहस्थ जीवन के सुखमय हेतु आशीर्वाद
वर-वधू को उनके गृहस्थ जीवन के सुखमय हेतु आशीर्वाद दिया
कार्यक्रम में अश्वनी त्यागी, मा0 सदस्य विधान परिषद, श्री संजीव गोयल सिक्का, मा0 राज्यमंत्री प्रतिनिधि, द्वारा वर-वधू को उनके गृहस्थ जीवन के सुखमय हेतु आशीर्वाद दिया गया।
मेरठ को सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 1495 का लक्ष्य प्राप्त
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि शासन से जनपद मेरठ को सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 1495 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके सापेक्ष 696 कन्याओं का सामूहिक विवाह,निकाह उनके रीति-रिवाज के अनुसार कराया जा चुका है।
वेडिंग वेन्यु कुराली धर्मशाला बागपत रोड मेरठ
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत दिनांक 23 जनवरी 2025 भावना फार्म परीक्षितगढ़ मेरठ में तथा दिनांक 24 जनवर 2025 को अवतार एस्टेट फार्म हाउस एण्ड वेडिंग वेन्यु कुराली धर्मशाला बागपत रोड मेरठ में विवाह कार्यक्रम प्रस्तावित है।
पात्र व्यक्ति योजना की वैवसाईट
इच्छुक व पात्र व्यक्ति योजना की वैवसाईट https://cmsvy.upsdc.gov.in/ पर आवेदन ऑनलाईन कर सकते है। योजनान्तर्गत प्रत्येक जोड़े पर 51000/- रूपये की धनराशि व्यय की जायेगी। कन्या के बैंक खाते में 35000/- रूपये एवं 10000/- की विवाह संस्कार हेतु आवश्यक गृह उपयोगी सामग्री दी जायेगी तथा 6000/- रूपये विवाह कार्यक्रम आयोजन पर व्यय होंगे।
यह भी पढ़ें : हाईवे पर हादसा : ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से मजदूर गिरा, पहिए के नीचे आने से हुए तीन टुकड़े
इस अवसर पर क्षेत्रीय कर्मचारी उपस्थित रहे
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शैलेश राय, खण्ड विकास अधिकारी दौराला ब्रहमपाल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी खरखौदा/मेरठ ब्रिजेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी रजपुरा, मदन मोहन गौतम, सहायक विकास अधिकारी(स0क), अनिल कुमार, सहायक विकास अधिकारी(स0क0) हिमांशु भारद्वाज, ग्राम विकास अधिकारी(स0क0) समाज कल्याण विभाग के समस्त कार्यालय व क्षेत्रीय कर्मचारी उपस्थित रहे।