गोरखपुर में दुर्गा पूजा : सीओ गोरखनाथ ने पूजा पंडालों का किया निरीक्षण, समितियों को दी सलाह

सीओ गोरखनाथ ने पूजा पंडालों का किया निरीक्षण, समितियों को दी सलाह
UPT | सीओ रवि कुमार सिंह ने किया निरीक्षण

Oct 07, 2024 14:52

दुर्गा पूजा एवं विसर्जन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सीओ रवि कुमार सिंह गोरखनाथ सर्किल पर पैनी नजर रखे हुए हैं। उन्होंने गुलहरिया थाना क्षेत्र के पूजा पंडालों का निरीक्षण किया....

Oct 07, 2024 14:52

Gorakhpur News : गोरखपुर जिले में शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा सम्पन्न कराने के लिए सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने गुलहरिया थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह के साथ पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। सीओ गोरखनाथ ने दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

पूजा पंडालों का निरीक्षण किया
दुर्गा पूजा एवं विसर्जन को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सीओ रवि कुमार सिंह गोरखनाथ सर्किल पर पैनी नजर रखे हुए हैं। उन्होंने गुलहरिया थाना क्षेत्र के पूजा पंडालों का निरीक्षण किया तथा मूर्ति विसर्जन स्थलों बासथान, बरगदही, तरकुलहा रोहुआ घाट आदि का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। 


सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जाएं
पूजा पंडालों के निरीक्षण के दौरान सीओ गोरखनाथ ने दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सुरक्षा की दृष्टि से पूजा पंडालों में शार्ट सर्किट रोकने के सभी उपाय किए जाएंगे तथा आग से बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। दुर्गा पूजा के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए पूजा समिति अपने स्तर से वालंटियर तैनात करेगी ताकि कहीं कोई परेशानी न हो। दुर्गा पूजा समिति के लोग पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे ताकि शांतिपूर्ण एवं भक्तिमय वातावरण में दुर्गा पूजा संपन्न हो सके।

ये भी पढ़ें:-666 स्थानों पर स्थापित होंगी मां दुर्गा की प्रतिमाएं: 13 देवी मंदिरों में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, कारीगर तैयार कर रहे पंडाल

पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य 
पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएंगे और सभी गतिविधियां कैमरे में कैद होंगी। अगर कहीं से किसी तरह की सूचना मिलती है तो उस सूचना से संबंधित पुलिस अधिकारी को अवगत कराया जाएगा। इंस्पेक्टर गुलहरिया जितेंद्र कुमार सिंह ने दुर्गा पूजा समिति के लोगों से यह भी कहा कि गुलहरिया थाने में हुई बैठक में जो निर्देश आपको दिए गए हैं उसका आप सभी लोग पालन करेंगे। पुलिस लगातार गश्त कर रही है और हर गतिविधि पर नजर रख रही है। आप सभी अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।
ये भी पढ़ें:-   शारदीय नवरात्रि : महराजगंज में 1157 पूजा पंडालों में होगी मां दुर्गा की स्थापना, पुलिस ने बनाया सुरक्षा प्लान

Also Read

गोरखपुर एसएचओ की जांच शुरू, हत्या के आरोप में पिता-बेटे को जेल भेज दिया था

22 Dec 2024 10:34 AM

महाराजगंज लापता किशोरी को मृत बताने वाले पुलिसकर्मी निलंबित : गोरखपुर एसएचओ की जांच शुरू, हत्या के आरोप में पिता-बेटे को जेल भेज दिया था

किशोरी के जिंदा मिलने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना ने तत्कालीन जांच अधिकारी और श्यामदेउरवा थाने में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक भगवान बख्श सिंह को निलंबित कर दिया है। और पढ़ें