गोरखपुर में आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई : अमृतानी गांव में छापेमारी, 25 लीटर अवैध शराब बरामद

अमृतानी गांव में छापेमारी, 25 लीटर अवैध शराब बरामद
UPT | आबकारी विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान अवैध शराब जब्त की।

Dec 18, 2024 16:13

गोरखपुर में अवैध शराब के कारोबार पर कड़ा प्रहार करते हुए, आबकारी विभाग ने राजघाट थाना क्षेत्र के अमृतानी गांव में एक अवैध शराब के ठिकाने पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। यह कार्रवाई आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत की गई ।

Dec 18, 2024 16:13

Gorakhpur News : गोरखपुर जिले में अवैध कच्ची शराब के कारोबार को लेकर आबकारी विभाग ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को, गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र के अमृतानी गांव में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के एक ठिकाने पर छापेमारी की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस छापेमारी में टीम ने 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। इस मामले में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

प्रवर्तन अभियान के तहत की गई कार्रवाई
यह छापेमारी अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, परिवहन और भंडारण के खिलाफ चलाए जा रहे व्यापक प्रवर्तन अभियान का हिस्सा थी। उप आबकारी आयुक्त, गोरखपुर के आदेश के तहत और जिला आबकारी अधिकारी गोरखपुर के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक एस.एन. वर्मा और सुधीर कुमार के नेतृत्व में टीम ने पुलिस थाना राजघाट के तहत अमृतानी गांव में दबिश दी।

आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
दबिश के दौरान टीम ने 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की, जो ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब के कारोबार का हिस्सा था। इस कार्रवाई के बाद, आबकारी विभाग ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। विभाग का कहना है कि यह कदम अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए उठाया गया है, जिससे स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को खतरा हो सकता है।

Also Read

गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज को एम्स भोपाल और गोरखपुर से मिलेगी लाइव आसीयू सेवा

19 Dec 2024 04:06 PM

गोरखपुर Gorakhpur News : गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज को एम्स भोपाल और गोरखपुर से मिलेगी लाइव आसीयू सेवा

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के निदेशक एवं एम्स गोरखपुर के कार्यवाहक निदेशक प्रो. अजय सिंह ने गुरुवार को महायोगी गोरखनाथ.... और पढ़ें