जिले के जनप्रतिनिधि इन दिनों अराजकतत्वों के निशाने पर हैं। भाजपा के एमएलसी अवनीश सिंह के कॉलेज में चोरी, भाजपा मिश्रिख सांसद अशोक रावत का पुतला फूंकने के बाद अब भाजपा के एमएलसी अशोक अग्रवाल के बेटे संग बदसलूकी की गई।
भाजपा एमएलसी अशोक अग्रवाल के बेटे को फोन पर मिली धमकी : गोल्डी बरार नाम से कॉल करने वाले शख्स ने कहा-एमएलसी से बात करा...
Dec 19, 2024 23:08
Dec 19, 2024 23:08
ट्रूकॉलर पर गोल्डी बरार नाम से एमएलसी को फोन पर मिली धमकी
कछौना कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट में एमएलएसी अशोक अग्रवाल के बेटे संचित अग्रवाल ने बताया कि वह मोहल्ला सदर बाजार में रहते हैं । 16 दिसंबर को मैं अपने घर पर था। तभी 12 बजकर 32 मिनट पर मोबाइल पर फोन आया। फोनकर्ता ने मुझसे फोन पर कहा कि मैं गोल्डी बरार बोल रहा हूं। फिर अपशब्द का प्रयोग करते हुए धमकी भरे लहजे में कहा कि एमएलसी से बात करा। तो मैंने फोन काट दिया। इसके बाद सूचना थाना पुलिस को दी। कछौना कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपित की तलाश की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम वाराणसी गई है और किसी व्यक्ति को विरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
भाजपा नेता बन रहे हैं निशाना
जिले के जनप्रतिनिधि इन दिनों अराजकतत्वों के निशाने पर हैं। भाजपा के एमएलसी अवनीश सिंह के कॉलेज में चोरी, भाजपा मिश्रिख सांसद अशोक रावत का पुतला फूंकने के बाद अब भाजपा के एमएलसी अशोक अग्रवाल के बेटे संग बदसलूकी की गई। मामले की रिपोर्ट दर्ज हो गई है।