एनईआर रेलवे : प्रयागराज में यार्ड रिमाॅडलिंग के कारण इन ट्रेनों का बदलेगा रूट

प्रयागराज में यार्ड रिमाॅडलिंग के कारण इन ट्रेनों का बदलेगा रूट
UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Oct 10, 2024 13:36

प्रयागराज में यार्ड रिमाॅडलिंग कार्य के चलते गोरखपुर से चलने वाली 5 ट्रेनों का रूट बदला जाएगा। 18 और 20 अक्तूबर को चलने वाली गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस...

Oct 10, 2024 13:36

Gorakhpur News : प्रयागराज में यार्ड रिमाॅडलिंग  कार्य के चलते गोरखपुर से चलने वाली 5 ट्रेनों का रूट बदला जाएगा। 18 और 20 अक्तूबर को चलने वाली गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अब जंघई-उन्नाव-कानपुर सेंट्रल-भीमसेन-ओहन के मार्ग से चलाई जाएगी, जबकि पहले इसका मार्ग जंघई-प्रयाग-प्रयागराज जं0-मानिकपुर था।

प्रयागराज जंक्शन पर चल रहा यार्ड रिमॉडलिंग कार्य 
प्रयागराज जंक्शन स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य व रूट रिले इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गोरखपुर की पांच ट्रेनों का संचलन प्रभावित रहेगा। इसमें 18 और 19 अक्तूबर को 12166 गोरखपुर जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जंक्शन-प्रयाग-मानिकपुर -इटारसी के की जगह वाराणसी जंक्शन-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-कानपुर सेंट्रल-भीमसेन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना-इटारसी से चलाई जाएगी।



यह ट्रेन भी होंगी प्रभावित
दुर्ग से 17 अक्तूबर को चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस और 19 अक्तूबर को नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस भी प्रभावित होंगी। इनका मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जफराबाद-सुल्तानपुर-अयोध्या धाम जंक्शन के रास्ते तय किया जाएगा। दोनों ट्रेनों का 5 मिनट का स्टॉपेज प्रयागराज जंक्शन के बजाय प्रयागराज छिवकी पर दिया जाएगा। 18 और 20 अक्तूबर को 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस भी अपने पुराने मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जंक्शन-प्रयाग-जंघई के बजाय ओहन-भीमसेन-कानपुर सेंट्रल-उन्नाव-जंघई के रास्ते चलाई जाएगी।

Also Read

गोरखपुर में दशहरा पर इन आठ जगहों पर रहेगा डायवर्जन, ये हैं वो रास्ते

10 Oct 2024 03:25 PM

गोरखपुर यातायात व्यवस्था : गोरखपुर में दशहरा पर इन आठ जगहों पर रहेगा डायवर्जन, ये हैं वो रास्ते

गोरखपुर में दशहरा और दुर्गा पूजा आदि त्योहारों के अवसर पर यातायात पुलिस ने एडवायजरी जारी की है। इसके नियम बुधवार रात से लागू कर दिए गए हैं... और पढ़ें