दरअसल गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी और फिल्म स्टार रवि किशन ग्रामीण विधानसभा में जनसंपर्क कर रहे थे। इसी दौरान खिरवानिया चौराहे पर अचानक वह एक दुकान…
Gorakhpur News : जब फिल्म स्टार और सांसद रवि किशन ने बनाई चाय...हर ओर लगे रवि भैया के नारे...लोगों ने खींची तस्वीर
Apr 02, 2024 17:20
Apr 02, 2024 17:20
खिरवनिया पहुंचे रवि किशन
लोकसभा चुनाव का बिल्कुल बच चुका है। सारी प्रत्याशी तरह-तरह से जनता को अपनी ओर लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। मतदाताओं के बीच जाना और उनसे खुद के पक्ष में वोट के लिए अपील करने का क्रम बना हुआ है। फिल्म स्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन भी इन दिनों जनसंपर्क में व्यस्त हैं। जनता के बीच उनका खास अंदाज देखने को मिल रहा है। मंगलवार को भी वह लोगों के बीच कुछ खास अंदाज में नजर आए।
खुद उठाई केतली
गोरखपुर के सांसद रवि किशन मंगलवार को ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क कर रहे थे। अचानक वो खीरवनिया चौराहे पर स्थित निषाद स्वीट हाउस पहुंच गए। दुकान ने कहा- भैया चाय पी लीजिए,तो रवि किशन ने कहा मैं खुद चाय बनाऊंगा। इसके बाद सांसद खुद चाय बनाने लगे। यह देख आस पास के लोग हैरान रह गए।
सांसद रवि किशन ने कहा कि जनता की सेवा सर्वोपरि है। मैं जनता का सेवक हूं। गोरखपुर की जनता ने मुझे हमेशा प्यार दिया है और आगे भी मिलेगा। जैसे कोई परिवार और घर में चाय बनाता है वैसे ही मैं अपने गोरखपुरवासियों के बीच में यह कर रहा हूं। यह मेरा परिवार है।
Also Read
11 Dec 2024 11:50 AM
महराजगंज जिले में 22 दिसंबर को होने वाली पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा को सफलतापूर्वक और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था की है। जिले को चार जोन और 12 सेक्टर में बांटकर हर परीक्षा केंद्र पर स्टै... और पढ़ें