Gorakhpur News : एमपीआईटी और गोरखनाथ विश्वविद्यालय फार्मेसी के क्षेत्र में मिलकर करेंगे शोध कार्य

एमपीआईटी और गोरखनाथ विश्वविद्यालय फार्मेसी के क्षेत्र में मिलकर करेंगे शोध कार्य
UPT | महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में बैठक।

Jan 09, 2025 16:50

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर और महाराणा प्रताप इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमपीआईटी) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एआई ने गुरुवार को एक बैठक आयोजित की, जिसमें औषधि विज्ञान के क्षेत्र में एआई और मशीन लर्निंग का उपयोग करते हुए साझा शोध कार्य करने का प्रस्ताव रखा गया।

Jan 09, 2025 16:50

Gorakhpur News : महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर के औषधि विज्ञान संकाय और महाराणा प्रताप इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमपीआईटी) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एआई के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन गुरुवार को हुआ। इस बैठक में एआई और मशीन लर्निंग आधारित शोध कार्य को औषधि विज्ञान के क्षेत्र में लागू करने का प्रस्ताव रखा गया। 

शोधकर्ताओं को मिलेगा एक नया मंच
इस साझेदारी के तहत, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के औषधि विज्ञान संकाय के पीएचडी शोधकर्ताओं को एक नया मंच मिलेगा, जो उनके शोध कार्य को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में सहायक सिद्ध होगा। इस पहल से शोधकर्ता नए और उन्नत शोध विधियों को अपनाते हुए अपनी खोजों को वास्तविक दुनिया में लागू करने के अवसर प्राप्त करेंगे।

बैठक में क्या हुई चर्चा
बैठक में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के औषधि विज्ञान संकाय के शोध छात्र पीयूष आनंद, दिलीप मिश्रा, श्रेया मद्धेशिया, बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के अंकित पांडेय, करुणाकर प्रसाद द्विवेदी, अंकिता मालवीय, श्वेता यादव और संकाय के प्रधानाचार्य डॉ. शशिकांत सिंह, सहित एमपीआईटी के डॉयरेक्टर डॉ. सुधीर अग्रवाल और डॉ. तृप्ति त्रिपाठी उपस्थित थे। 

एआई और मशीन लर्निंग पर विशेष प्रेजेंटेशन
बैठक में डॉ. तृप्ति त्रिपाठी ने एआई और मशीन लर्निंग आधारित शोध कार्य पर एक विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया, जिसमें इस तकनीक के संभावित अनुप्रयोग और औषधि विज्ञान में इसके फायदे पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि यह तकनीक फार्मेसी के क्षेत्र में नई खोजों को तेज गति से लाने में मदद कर सकती है। 

साझा शोध कार्य से विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं को एक बेहतर और अत्याधुनिक शोध अवसर मिलेगा, जिससे वे अपनी कार्यशैली में क्रांतिकारी बदलाव ला सकते हैं। बैठक के अंत में, औषधि विज्ञान संकाय के प्रधानाचार्य डॉ. शशिकांत सिंह ने आभार व्यक्त किया और इस साझेदारी की सफलता की कामना की।  

Also Read

खिचड़ी मेले की सुरक्षा योजना तैयार, एसपी रेलवे ने अफसरों के कसे पेच...

10 Jan 2025 12:39 PM

गोरखपुर Gorakhpur News : खिचड़ी मेले की सुरक्षा योजना तैयार, एसपी रेलवे ने अफसरों के कसे पेच...

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में महाकुंभ और खिचड़ी मेले (मकर संक्रांति) की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर जीआरपी अलर्ट मोड पर है। एसपी रेलवे संदीप कुमार मीना ने जीआरपी लाइन में सीओ, थानेदार और चौकी प्रभारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की... और पढ़ें