Gorakhpur News : खिचड़ी मेले की सुरक्षा योजना तैयार, एसपी रेलवे ने अफसरों के कसे पेच...

खिचड़ी मेले की सुरक्षा योजना तैयार, एसपी रेलवे ने अफसरों के कसे पेच...
UPT | एसपी रेलवे ने लिया सुरक्षा का जायजा।

Jan 10, 2025 13:17

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में महाकुंभ और खिचड़ी मेले (मकर संक्रांति) की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर जीआरपी अलर्ट मोड पर है। एसपी रेलवे संदीप कुमार मीना ने जीआरपी लाइन में सीओ, थानेदार और चौकी प्रभारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की...

Jan 10, 2025 13:17

Gorakhpur News : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में महाकुंभ और खिचड़ी मेले (मकर संक्रांति) की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर जीआरपी अलर्ट मोड पर है। एसपी रेलवे संदीप कुमार मीना ने जीआरपी लाइन में सीओ, थानेदार और चौकी प्रभारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैयार की गई योजना की जानकारी देते हुए सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए।

मिशन शक्ति फेज-5 की समीक्षा
एसपी रेलवे संदीप कुमार मीना ने समीक्षा से पहले सैनिक सम्मेलन के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं और त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही लंबित विवेचनाओं और पंचायतनामा की समीक्षा की। निर्देश दिए कि साक्ष्यों के आधार पर लंबित मामलों का जल्द निस्तारण सुनिश्चित किए जाएं। मिशन शक्ति फेज-5 की समीक्षा करते हुए महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए ठोस कदम उठाने के साथ ही आपरेशन कन्विक्शन के तहत अपराधियों को सजा दिलाने के लिए प्रभावी पैरवी करें। यात्रियों की सुरक्षा और चोरी पर लगाम लगाने के लिए आरपीएफ से समन्वय स्थापित करें। 

त्रिनेत्र एप में डेटा फीडिंग के निर्देश
एसपी रेलवे ने अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी के लिए त्रिनेत्र एप में शत-प्रतिशत डेटा फीडिंग के निर्देश दिए। इसके अलावा, हिस्ट्रीशीटरों की सूची की समीक्षा कर उनकी सतत निगरानी करने के लिए कहा। महाकुंभ और खिचड़ी मेले के दौरान रेलवे स्टेशन पर अनुमानित भीड़ का आंकलन कर पुलिस बल की ड्यूटी सर्कुलेटिंग एरिया व प्लेटफार्म पर लगाने के निर्देश दिए। एसपी रेलवे ने पुलिसकर्मियों को ठंड से बचने के साथ ही पिकेट, निगरानी और गश्त ड्यूटी पूरी तत्परता के साथ निभाने के निर्देश दिए।

Also Read

यूपी के मंत्री ने किया महोत्सव का शुभारंभ, कहा- हर कला को मंच देने की कोशिश

10 Jan 2025 04:23 PM

गोरखपुर Gorakhpur News : यूपी के मंत्री ने किया महोत्सव का शुभारंभ, कहा- हर कला को मंच देने की कोशिश

उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दीप प्रज्ज्वल्लित कर गोरखपुर महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यहां के जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में गोरखपुर महोत्सव निरन्तर चल रहा है। इससे... और पढ़ें