Gorakhpur News : सीएम योगी से मिलकर चहक उठे स्कूली बच्चे, मुख्यमंत्री ने बच्चों से मिलाया हाथ, दुलार के साथ दिया आशीर्वाद

सीएम योगी से मिलकर चहक उठे स्कूली बच्चे, मुख्यमंत्री ने बच्चों से मिलाया हाथ, दुलार के साथ दिया आशीर्वाद
UPT | सीएम योगी से मिलकर चहक उठे स्कूली बच्चे।

Dec 21, 2024 19:31

अनुशासित शासन व्यवस्था के लिए देश-दुनिया में सुप्रसिद्ध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के व्यक्तित्व का एक खास पहलू है, बाल प्रेम....

Dec 21, 2024 19:31

Gorakhpur News : अनुशासित शासन व्यवस्था के लिए देश-दुनिया में सुप्रसिद्ध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के व्यक्तित्व का एक खास पहलू है, बाल प्रेम। देश के भविष्य के बीच सीएम योगी, वर्तमान के अपने निजी व्यस्तता में भी समय निकाल ही लेते हैं। प्रोटोकॉल से इतर मुलाकात, प्यार-दुलार, आशीर्वाद के बीच बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी बातें करना उन्हें आत्मीय संतोष देता है। तभी तो कानून व्यवस्था को लेकर सख्त छवि वाले मुख्यमंत्री से मिलकर बच्चे चहक उठते हैं। 

 

पिकनिक मनाने आए स्कूली बच्चों में उत्साह
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाल प्रेम और बच्चों के साथ परस्पर जुड़ाव की अनुभूति का एक दृश्य शनिवार दोपहर बाद गोरखपुर सर्किट हाउस परिसर में जीवंत हुआ। सीएम योगी आजीविका मिशन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोरखपुर आए। इसे लेकर शनिवार को गोरखपुर सर्किट हाउस परिसर के हेलिपैड पर प्रोटोकॉल और सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद थी। इसी बीच जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर यहां लैंड हुआ, परिसर से सटे और एक बंद गेट से उस पार पड़ने वाले आंबेडकर पार्क में पिकनिक मनाने आए स्कूली बच्चों का उत्साह और उल्लास आसमान छूने लगा। हवा में लहराते सैकडों बच्चों के हाथ देख और बालकंठ से समवेत गुंजित अभिवादन की आवाज सुन सीएम योगी पहले से तय कार्यक्रम स्थल (योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह) जाने की बजाय मुस्कुराते हुए बच्चों के पास पहुंच गए। फिर शुरू हुआ वही सिलसिला जो मुख्यमंत्री को अलहदा बनाती है।
 
ये भी पढ़ें : महाकुंभ समेत पूरे प्रदेश में तैनात होंगे 'डिजिटल वॉरियर्स' : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की भागीदारी के लिए डीजीपी ने दिए निर्देश  

आंबेडकर पार्क के बंद गेट के पास बच्चों को प्यार-दुलार
बाल प्रेम, बच्चों के लिए प्रोटोकॉल से बेपरवाह आंबेडकर पार्क के बंद गेट के पास बच्चों को प्यार-दुलार, खूब पढ़ने का आशीष तो जमकर हंसी ठिठोली भी। अकस्मात इस आत्मीय मुलाकात-संवाद के बीच बंद गेट से कई बच्चों ने मुख्यमंत्री की तरफ हाथ बढ़ा दिया और सीएम योगी ने भी बिना पल गंवाए अभिभावक सरीखे होकर उनके हाथ थाम लिए।

Also Read

तहसील समाधान दिवस में आक्सीजन सिलेंडर के साथ पहुंची बुजुर्ग महिला, अधिकारियों के उड़े होश

21 Dec 2024 11:54 PM

गोरखपुर Gorakhpur News : तहसील समाधान दिवस में आक्सीजन सिलेंडर के साथ पहुंची बुजुर्ग महिला, अधिकारियों के उड़े होश

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र में रिश्वतखोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि उस समय अधिकारियों के होश उड़ गए.... और पढ़ें