Gorakhpur News : डॉक्टर की लापरवाही से गर्भस्थ बच्चे की मौत, 5 साल बाद शुरू हुई कानूनी कार्रवाई

डॉक्टर की लापरवाही से गर्भस्थ बच्चे की मौत,  5 साल बाद शुरू हुई कानूनी कार्रवाई
UPT | Medical Negligence

Jan 06, 2025 13:24

गोरखपुर में एक डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। यह मामला गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जहां पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है

Jan 06, 2025 13:24

Gorakhpur News : गोरखपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक चिकित्सक की लापरवाही के कारण गर्भ में पल रहे बच्चे की मृत्यु हो गई। इस मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट त्विषि श्रीवास्तव ने 'प्रयास चाइल्ड एंड मदर क्लिनिक' की डॉक्टर स्वीटी राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। थानाध्यक्ष शाहपुर को मामले की विवेचना करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मामले की शुरुआत
वादी दिनेश सिंह एडवोकेट ने अदालत में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बहू कविता सिंह गर्भवती थी। पांच जुलाई 2018 को वह अपनी बहू को डॉ. स्वीटी राय के अस्पताल ले गए। उस समय कविता के गर्भ में पल रहा शिशु लगभग 26 से 28 सप्ताह का था। इसके बाद डॉक्टर स्वीटी राय के मार्गदर्शन में कविता का इलाज चलता रहा। 

इलाज और अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट 
29 अगस्त 2018 को डॉ. स्वीटी राय के निर्देश पर कविता का कलरडाप्लर अल्ट्रासाउंड कराया गया। इस रिपोर्ट को डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों जच्चा-बच्चा की स्थिति सामान्य बताई। इसके बाद, 10 सितंबर 2018 को वादी के बेटे ने पुनः अपनी पत्नी कविता का अल्ट्रासाउंड कराया और उसे डॉ. स्वीटी राय के पास दिखाया। 

बच्चे की मृत्यु और डॉक्टर का रुख 
उसी दिन डॉक्टर स्वीटी राय ने बताया कि गर्भ में पल रहे बच्चे की मृत्यु हो चुकी है। जब वादी ने इस घटना के कारण के बारे में पूछा, तो डॉक्टर ने उन्हें डांटते हुए चेंबर से बाहर निकाल दिया। आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही और असावधानी के कारण कविता सिंह के गर्भस्थ बच्चे की मृत्यु हो गई।

न्यायिक आदेश और विवेचना 
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने इस गंभीर मामले पर संज्ञान लेते हुए डॉक्टर स्वीटी राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। साथ ही, थानाध्यक्ष शाहपुर को मामले की विवेचना करने का निर्देश दिया गया। इस मामले में डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है। 

Also Read

तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की 6 बाइक और अवैध हथियार बरामद

7 Jan 2025 02:16 PM

गोरखपुर गोरखपुर में पुलिस की कार्रवाई : तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की 6 बाइक और अवैध हथियार बरामद

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ये चोर स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों से मोटरसाइकिलें चुराते थे। पुलिस ने इनके पास से 6 चोरी की मोटरसाइकिलें और एक अवैध तमंचा बरामद किया। इस सफलता से स्थानीय लोग राहत की सांस... और पढ़ें