गोरखपुर में पुलिस की कार्रवाई : तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की 6 बाइक और अवैध हथियार बरामद

तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की 6 बाइक और अवैध हथियार बरामद
UPT | पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया।

Jan 07, 2025 14:44

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ये चोर स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों से मोटरसाइकिलें चुराते थे। पुलिस ने इनके पास से 6 चोरी की मोटरसाइकिलें और एक अवैध तमंचा बरामद किया। इस सफलता से स्थानीय लोग राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि स्टेशन पर चोरी की घटनाओं पर अब अंकुश लगाया जा सकेगा।

Jan 07, 2025 14:44

Gorakhpur News : गोरखपुर रेलवे स्टेशन और शहर में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर जीआरपी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक रेलवे संदीप कुमार मीना के मार्गदर्शन में रेलवे जीआरपी ने गोरखपुर जंक्शन पर चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। इन चोरों के पास से कुल 6 चोरी की मोटरसाइकिलें और एक अवैध देशी तमंचा, साथ ही एक जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया।  

शातिर चोरों से चुराई गई मोटरसाइकिल बरामद
गिरफ्तार चोरों में आशीष सोनकर (20 वर्ष), शिवेंद्र जायसवाल (22 वर्ष)  और बिट्ट सोनकर (21 वर्ष) शामिल हैं, जो गोरखपुर के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी हैं। इन चोरों को प्लेटफॉर्म नंबर 09 के पास स्थित MRF सेंटर के पार्किंग स्थल से गिरफ्तार किया गया। इन चोरों के पास से 6 मोटरसाइकिलें बरामद हुईं, जिनकी कुल कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है।  

अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार  
गिरफ्तार चोरों के पास से एक अवैध 12 बोर का देशी तमंचा और एक जिन्दा कारतूस भी बरामद हुआ है, जिससे उनकी आपराधिक गतिविधियों का अंदाजा लगाया जा सकता है। ये चोर न केवल चोरी की घटनाओं में शामिल थे, बल्कि हथियारों के साथ भी आपराधिक कृत्यों को अंजाम देते थे।  जीआरपी पुलिस ने इन चोरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है और इनसे पूछताछ जारी है ताकि और भी अपराधों का खुलासा हो सके। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में संतोष का माहौल है, क्योंकि गोरखपुर जंक्शन पर लगातार हो रही चोरियों पर नियंत्रण पाया जा सकेगा। 

Also Read

जिला अस्पताल में 1370 मरीज पहुंचे, 270 को निमोनिया और कोल्ड डायरिया

8 Jan 2025 11:30 AM

महाराजगंज महाराजगंज में ठंड का असर : जिला अस्पताल में 1370 मरीज पहुंचे, 270 को निमोनिया और कोल्ड डायरिया

महाराजगंज जिले में सर्दी के बढ़ते प्रभाव के कारण जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ठंड के मौसम में वायरस का संक्रमण फैलने से निमोनिया और कोल्ड डायरिया जैसी बीमारियों ने बच्चों और बुजुर्गों को अधिक प्रभावित किया है। अस्पताल में संसाधनों पर दबाव बढ़ गया है, औ... और पढ़ें