गोरखपुर स्थित रेलवे भर्ती बोर्ड कार्यालय में सोमवार देर शाम रेलवे बोर्ड की विजिलेंस टीम ने छापेमारी की। इस दौरान टीम ने पैनल और नियुक्ति से जुड़ी महत्वपूर्ण फाइलें जब्त कीं और लेन-देन में हेराफेरी की आशंका के चलते बैंक अकाउंट्स और चेकबुक भी अपने कब्जे में ले लीं। कार्रवाई से चारियों और अधिकारियों के बीच हड़कंप ...
विजिलेंस टीम का गोरखपुर रेलवे भर्ती बोर्ड दफ्तर पर छापा : पैनल और नियुक्ति से जुड़ी अहम फाइलें जब्त, कई से पूछताछ
Dec 17, 2024 13:05
Dec 17, 2024 13:05
जांच में अनियमितताएं मिलने का अनुमान
रेलवे बोर्ड की पांच सदस्यीय टीम रेलवे भर्ती बोर्ड कार्यालय पहुंची। यद्यपि, टीम सुबह ही गोरखपुर पहुंच गई थी, लेकिन औपचारिकताएं पूरी करने में समय लगा। जानकारों का कहना है कि अनियमितताएं मिली हैं। संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराने की तैयारी चल रही है। एफआईआर के बाद सीबीआई भी मामले की जांच कर सकती हैं।
2018 की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठे
जांच के दौरान सवाल उठे कि वर्ष 2018 की तकनीशियन और लोको पायलट की भर्ती में इतना विलंब क्यों हुआ है। एक-एक कर पांच से सात लोगों का पैनल क्यों जारी किया गया। एक ही बार पैनल क्यों निकाला गया। जानकारों का कहना है कि जल्द ही इस प्रकरण का पर्दाफाश हो जाएगा। मामले में और कई नपेंगे।
कर्मचारी और अधिकारियों की मिलीभगत की संभावना
फर्जीवाड़ा में दफ्तर के पूरे स्टाफ की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता है। दूसरी तरफ सिग्नल एवं दूर संचार विभाग में स्थानांतरित कर्मचारी राम सजीवन को कार्मिक विभाग भेज दिया गया है। उसके खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
Also Read
21 Dec 2024 11:54 PM
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र में रिश्वतखोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि उस समय अधिकारियों के होश उड़ गए.... और पढ़ें