Dec 08, 2024 01:57
https://uttarpradeshtimes.com/gorakhpur/gorakhpur-road-accident-cm-yogi-express-condolence-53946.html
Gorakhpur News : खबर गोरखपुर से है जहां एक दिल दहलाने देने वाली घटना सामने आई है, यहां कैंट क्षेत्र के मोहद्दीपुर में नहर रोड के पास शुक्रवार की देर रात तीन बाइक की टक्कर में पिता और दो बेटियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि पत्नी और एक बेटा सहित तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।
शोक में बदली खुशियां
हादसे में मारे गए पिता और बेटियां और बाइक सवार मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। मरने वालों की पहचान मोहद्दीपुर बिजली घर के पास रहने वाले विक्रात (34) और उनकी दो साल बेटी लाडो तथा एक साल की बेटी परी के अलावा रुस्तमपुर के मोनू चौहान (32) और बेतियाहाता हनुमान मंदिर के पास रहने वाले सूरज (28) के रूप में हुई। जबकि हादसे में विक्रात की पत्नी निकिता (30) और पांच साल का बेटा अंगद घायल है। जबकि तीसरे बाइक पर सवार युवक घायल युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
तीन बाइक आपस में टकराईं
पुलिस के मुताबिक रात करीब 12 बजे सूरज और मोनू एक ही बाइक से किसी मुंडन कार्यक्रम से घर लौट रहे थे जबकि विक्रांत अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ बाइक से किसी कार्यक्रम से अपने घर मोहद्दीपुर बिजली कालोनी की तरफ जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोहद्दीपुर में नहर रोड के पास विक्रांत ने अपनी बाइक मोड़कर कर नहर रोड की तरफ जाने का प्रयास किया उसी दौरान कूड़ाघाट की तरफ से आ रहे सूरज और मोनू की बाइक से टक्कर हो गई। इसी बीच एक तीसरा बाइक सवार युवक भी इनसे टकराया और वह बाइक लेकर ट्रक से जाकर भिड़ गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने एक के बाद एक कर पांच को मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल में पति और बच्चों को पूछती रही निकिता
मौत से अंजान निकिता पूछ रही थी पति का हाल,जिला अस्पताल के इमरजेंसी में स्ट्रेचर पर इलाज के दौरान ही होश में आते ही निकिता ने अपने पति विक्रांत के बारे में पूछा। अगला शब्द बच्चियों और बेटे के हाल का था। दर्द से कराहती निकिता से सभी ने झूठ बोल कर दिलासा दिया। उसके बगल के स्ट्रेचर पर ही चादर से लिपटे पति की लाश थी, जिससे वह अंजान थी। उस पर नजर पड़ी तो बताया गया कि यह दूसरे बाइक सवार युवक है। उसके लिए भी उसकी आंखों नम हो गई। फिर वह बच्चों के लिए जिद की तो परिजनों ने उसे बताया कि बच्ची अपने बाबा के साथ घर चली गई है, बाबू भी घर पर ही है। पति को मामूली चोट है और वह दवा लेने गया है।
हादसे में इनकी गई जान
- मोनू चौहान (23) पुत्र राजू चौहान, रुस्तमपुर थाना कैंट
- सूरज (21) पुत्र बृजेश रावत, काली मंदिर बेतियाहाता थाना कैंट
- विक्रांत (32) पुत्र राजेंद्र, मोहद्दीपुर लेबर कॉलोनी थाना कैंट
- लाडो (03) पुत्री विक्रांत, मोहद्दीपुर लेबर कॉलोनी थाना कैंट
- परी(01) पुत्री विक्रांत, मोहद्दीपुर लेबर कॉलोनी थाना कैंट
ये दुर्घटना में घायल
- निकिता (30) पत्नी विक्रांत, मोहद्दीपुर लेबर कॉलोनी थाना कैंट
- अंगद (5) पुत्र विक्रांत,मोहद्दीपुर लेबर कॉलोनी थाना कैंट
- चिन्यानंद मिश्र (30) पता अज्ञात।
डीएम-एसपी ने लिया जायजा
घटना की सूचना पाकर डीएम कृष्णा करुणेश और SSP डॉ. गौरव ग्रोवर देर रात मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहां उन्होंने डॉक्टरों से बात कर घायलों का हाल जाना। डीएम ने बताया कि हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है।
मुख्यमंत्री ने सड़क हादसे का संज्ञान लिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोरखपुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में लगे हैं ।