काठमांडू बस हादसा : जान गंवाने वाले गोरखपुर के ड्राइवर मुस्तफा के घर पर पसरा सन्नाटा, पत्नी की तबियत खराब

जान गंवाने वाले गोरखपुर के ड्राइवर मुस्तफा के घर पर पसरा सन्नाटा, पत्नी की तबियत खराब
UPT | काठमांडू बस हादसा

Aug 24, 2024 01:23

 खबर गोरखपुर से है जहां काठमांडू बस हादसे में जान गवाने वाले गोरखपुर के ड्राइवर मुस्तफा के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है। आपको बता दें, केसरवानी बस ट्रेवल की बस महराष्ट्र...

Aug 24, 2024 01:23

Gorakhpur News : खबर गोरखपुर से है जहां काठमांडू बस हादसे में जान गवाने वाले गोरखपुर के ड्राइवर मुस्तफा के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है। आपको बता दें, केसरवानी बस ट्रेवल की बस महराष्ट्र निवासी चारु ने 42 यात्रियों के साथ नेपाल भ्रमण पर निकले थे। जिसके ड्राइवर मुस्तफा थे। वह बस काठमांडू के मुगलिस में गहरे खाई में गिर गयी। जिसमें 27 लोगो की मौत हो गयी।

पत्नी की तबियत खराब, डेड बॉडी के इंतजार में जुटे ग्रामीण
ड्राइवर मुस्तफा गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के तुरवा के निवासी है। मुस्तफा के दो लड़कीं व लड़के हैं, अभी किसी की भी शादी नहीं हुई है उनकी पत्नी की तबियत खराब है। अभी गांव वाले मामले को छुपाने में लगे है, उनका कहना है कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब है इसलिए अभी हम लोग डेड बॉडी का इंतजार कर रहे है।

जल्द से जल्द बॉडी को लाने की मांग
वही इस संबध में मृतक के चाचा अलीजान खान ने ''उत्तर प्रदेश टाइम्स'' से बात करते हुए बताया कि मुझे मेरे पुत्र के माध्यम से इस घटना के सम्बध में जानकारी प्राप्त हुई है। मुस्तफा बहुत अच्छे आदमी थे। वह लगभग पन्द्रह सालों से बस चलाते थे, वह जब भी नेपाल जाते थे तो हमे बताते थे। लेकिन कभी कोई घटना नहीं हुई है उनकी पत्नी की तबियत खराब है। उनके किसी लड़के व लड़कीं की अभी शादी नही हुई है। अभी प्रशासन की तरफ से किसी ने संर्पक नही किया। केवल मीडिया कर्मी ही आ रहे है। हमारी मांग है कि जल्द से जल्द बॉडी को लाया जाए।

Also Read

कार्तिक पूर्णिमा : राप्ती तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पवित्र स्नान और दान-पुण्य का दिखा अनूठा संगम

15 Nov 2024 07:56 AM

गोरखपुर Gorakhpur News : कार्तिक पूर्णिमा : राप्ती तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पवित्र स्नान और दान-पुण्य का दिखा अनूठा संगम

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गोरखपुर के राप्ती नदी के तट पर लाखों श्रद्धालु अपनी आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचे। भोर से ही श्रद्धालुओं का सिलसिला शुरू हो गया और सैकड़ों लोगों ने पवित्र नदी में स्नान कर भगवान भास्कर और अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की। और पढ़ें