कुशीनगर जनपद के कसया थाना क्षेत्र के NH 28 पर बिहार के सिवान से यूपी के सुल्तानपुर ले जाए जा रहे डीसीएम में लदे 45 पशुओं को कसया थाना पुलिस ने पकड़ा है। बरामद पशुओं में 12 भैंस और 33 पड़वा हैं। इनके साथ...
Kushinagar News : पांच अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 45 पशु बरामद, जानें कितने राज्यों में फैला है जाल
Nov 19, 2024 11:11
Nov 19, 2024 11:11
- अंतर्राज्यीय पशु तस्करी गैंग का पर्दाफाश, 5 पशु तस्कर गिरफ्तार।
- डीसीएम में डालकर पशुओं को ले जा रहे थे सुल्तानपुर।
- गिरफ्तार लोगों में दो बिहार, दो हिमाचल प्रदेश तथा एक मेरठ का निवासी।
क्या है पूरा मामला
चौकी प्रभारी कुशीनगर गौरव शुक्ल को सूचना मिली कि बिहार के सिवान से यूपी के सुल्तानपुर जिले में वध के लिए डीसीएम में लादकर 45 पशु ले जाए जा रहे हैं। चौकी प्रभारी टीम के साथ झुंगवा नहर के समीप डीसीएम का इंतजार करने लगे। जैसे ही डीसीएम आती दिखी तो पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। इस पर चालक तेज गति से वाहन लेकर भागने लगा। टीम ने पीछा कर वाहन की आगे से घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी ली गई तो इसमें पशु लदे मिले। इसके साथ मेरठ के सरधना थाने के मड़ियाही का आसिफ इसी थाने के कमरुद्दीन नगर का मोहम्मद इकबाल, बिहार के मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाने के गांव मेहंदी हसन चौक का मोहम्मद फिरोज, हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ थाने के कुंडलु गांव का ओंकार व इसी प्रदेश के बिलासपुर जिले के स्वारघाट थाने के छंबभुजास गांव का विशाल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ की तो उन्होंने सुल्तानपुर वध के लिए पशुओं के ले जाने की बात स्वीकारी। प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Also Read
20 Nov 2024 01:26 PM
गोरखपुर में विश्व सीओपीडी दिवस के अवसर पर एक विशेष जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। बेतियाहाता से शुरू हुई इस रैली में चेस्ट फिजीशियन डॉ. नदीम अरशद के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को फेफड़ों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। और पढ़ें