रामगोपाल यादव का बड़ा दावा : बोले- सभी सीटें जीतेगी सपा, योगी पर बोला हमला

बोले- सभी सीटें जीतेगी सपा, योगी पर बोला हमला
UPT | रामगोपाल यादव

Nov 20, 2024 14:50

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने यूपी उपचुनाव के दौरान बड़ा बयान देते हुए दावा किया है कि अगर जनता को अपने मन से वोट डालने का मौका मिला...

Nov 20, 2024 14:50

Etawah News : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने यूपी उपचुनाव के दौरान बड़ा बयान देते हुए दावा किया है कि अगर जनता को अपने मन से वोट डालने का मौका मिला, तो समाजवादी पार्टी सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी। रामगोपाल यादव ने आरोप लगाया कि प्रशासन सपा के समर्थकों के साथ न्याय नहीं कर रहा है और यह स्थिति चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने लोगों को स्वतंत्र रूप से वोट डालने दिया तो सपा सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

प्रशासन और पुलिस पर आरोप
रामगोपाल यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कहा कि प्रशासन हमारे लोगों के साथ ठीक से व्यवहार नहीं कर रहा है। कुंदरकी में तो लोगों को घर से बाहर ही नहीं निकलने दिया जा रहा है और यह वही स्थिति थी जो रामपुर में थी। मैनपुरी के बूथ नंबर 251 पर हमारे एजेंटों को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है और पुलिस इस पर मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी तहर हम भी व्यवहार करें 70 फीसदी जगह बीजेपी के बूथ एजेंट को मारकर भगा दें, लेकिन हम ये नहीं कर सकते हैं। हमारी लोकतंत्र में आस्था है उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि ये ओछी मानसिकता है।



सीएम योगी पर तीखा हमला
रामगोपाल यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने सीएम योगी के नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस प्रदेश का मुख्यमंत्री देशभर में अव्यवस्था पैदा करने के लिए कुख्यात हो वहां कानून व्यवस्था का क्या हाल होगा? उन्होंने सीएम योगी के 'बटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह नारा खुद उनकी पार्टी के लोग विरोध कर रहे हैं।

सपा की जीत का विश्वास
रामगोपाल यादव ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी इस चुनाव में शानदार जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और बंटवारे की नीतियों के कारण भाजपा एक भी सीट नहीं जीत सकती। कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है और लोग अशांति से परेशान हैं। समाजवादी पार्टी के पक्ष में रुझान है और हम लगभग सभी सीटें जीतने जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड में INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है जो उनकी पार्टी की बढ़ती ताकत का संकेत है।

Also Read

परिवार के साथ वोट डालने गए युवक को पुलिस ने रोका...वोटर आईडी की चेकिंग के नाम पर पीटकर लहूलुहान किया, वोट भी डालने दिया

20 Nov 2024 04:25 PM

कानपुर नगर Sisamau By-Election: परिवार के साथ वोट डालने गए युवक को पुलिस ने रोका...वोटर आईडी की चेकिंग के नाम पर पीटकर लहूलुहान किया, वोट भी डालने दिया

कानपुर की सीसामऊ सीट पर हो रहे उपचुनाव में पुलिस का रवैया सवालों के घेरे में आ गया। एक युवक परिवार के साथ वोट डालने पहुंचा था, पुलिस ने उसके परिवार को रोक लिया। आईडी चेकिंग के दौरान युवक की पुलिस से कहासुनी हो गई। इसके बाद पुलिस ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। और पढ़ें