कुशीनगर जिले में पुलिस ने मादक पदार्थों और गो-तस्करी के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत 22 गो-तस्करों और 2 मादक पदार्थ तस्करों समेत कुल 24 अपराधियों पर कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के तहत उनकी अवैध संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
मादक पदार्थ तस्करी पर पुलिस की सख्त कार्रवाई : कुशीनगर में 22 गो-तस्कर समेत 24 पर लगा गैंगस्टर एक्ट
Jan 02, 2025 11:45
Jan 02, 2025 11:45
गो-तस्करों पर शिकंजा
तरयासुजान पुलिस ने पांच गो-तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। ये लोग क्षेत्रीय अपराधियों के रूप में पहचाने गए हैं। इन अपराधियों में करीमना के मुकेश राय, नीरज कुमार निवासी शामपुर, भोलाप्रसाद निवासी पेंडुला खा (थाना उचकागांव), सुनील दीक्षित निवासी चमारी पट्टी (थाना फुलवरिया, जिला गोपालगंज, बिहार) और आस मोहम्मद निवासी जगदीशपुर, सेवरही शामिल हैं। इन सभी को 10 जनवरी 2024 को पिकअप वैन से सात गोवंश के साथ गिरफ्तार किया गया था।
इसके अलावा, पटहेरवा पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले संजीव पांडेय (वासी बसडीला गुनाकर, तमकुहीराज) और मनोज पांडेय (वासी जलालडीह, वार्ड संख्या आठ, थाना उचकागांव, जिला गोपालगंज, बिहार) के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। 8 फरवरी 2024 को इन तस्करों को लग्जरी कार में 12 किलोग्राम से अधिक गांजा के साथ पकड़ा गया था।
अवैध असलहे और अन्य तस्करी के मामले
तुर्कपट्टी पुलिस ने 29 मार्च 2024 को पिकअप व कंटेनर से गोवंश लेकर बिहार जा रहे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पकड़े गए आरोपियों में सफीक चौधरी निवासी पड़ी तिलक राय, विवेक पड़री विशुन दयाल (थाना पटहेरवा), वकील सिंह (रामपुर बंगरा, तरयासुजान), मुंतजीम निवासी इस्लाम नगर (थाना कटघर, मुरादाबाद), झब्बू उर्फ अय्यूब और आरिफ (रहमतपुर, थाना कांठ, जिला शाहजहांपुर) और चांद उर्फ जुल्फिकार (कस्बा व थाना मंझनपुर, कौशांबी) शामिल हैं। इन आरोपियों से अवैध असलहे और कारतूस भी बरामद हुए थे।
इसके अतिरिक्त, कसया पुलिस ने भी कई गो-तस्करों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। इनमें राम बदन निषाद (वासी सरगटिया, करनपट्टी, सेवरही), मृत्युंजय गुप्त और संदी राजभर (वासी भटवलिया नंबर एक, तमकुहीराज) शामिल हैं। इन सभी को 20 मार्च 2024 को पिकअप में लदे गोवंश के साथ गिरफ्तार किया गया था।
गांजा तस्करी के खिलाफ भी कार्रवाई
1 अप्रैल 2024 को, पुलिस ने पिकअप से चार गोवंश लेकर बिहार जाते समय सोनू गुप्त (भटवलिया, तमकुहीराज), रोहित गौड़ (गुदही मोहल्ला, तमकुहीराज), और संदीप यादव (सुजानपुर, थाना गोपालपुर, गोपालगंज) के खिलाफ भी गैंगस्टर की कार्रवाई की।
इसके साथ ही, पडरौना कोतवाली पुलिस ने धीरज कुमार (वासी दहियवा टोला, थाना नगर), सूरज कुमार और सूरज (वासी दहियवा नार्थ टोला), तथा रोहित (वासी नवाजी टोला, थाना मुफ्फसिल, जिला छपरा, बिहार) के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट लगाया।
पुलिस की कड़ी कार्रवाई की योजना
एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस ने गांजा और गो-तस्करी में लिप्त अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसके साथ ही इन अपराधियों की संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है, ताकि उन्हें अपराध करने से रोकने के लिए कड़ा संदेश दिया जा सके। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि जिले में गो-तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी पर काबू पाया जा सके।
Also Read
6 Jan 2025 09:15 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अनूठी पहल की गई है। और पढ़ें