Kushinagar News : एक दारोगा और दो सिपाही सस्पेंड, जानें क्या है आरोप, एसपी की सख्ती से हड़कंप...

एक दारोगा और दो सिपाही सस्पेंड, जानें क्या है आरोप, एसपी की सख्ती से हड़कंप...
UPT | एसपी के एक्शन से विभाग में हड़कंप।

Jul 25, 2024 13:02

खबर यूपी के जनपद कुशीनगर से है, जहां लापरवाही के आरोप में एक दारोगा और दो सिपाहियों को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने निलंबित कर दिया। सदर कोतवाली में तैनात दारोगा अभय नरायन...

Jul 25, 2024 13:02

Kushinagar News : खबर यूपी के जनपद कुशीनगर से है, जहां लापरवाही के आरोप में एक दारोगा और दो सिपाहियों को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने निलंबित कर दिया। सदर कोतवाली में तैनात दारोगा अभय नरायन यादव हत्या के प्रयास मामले के विवेचक हैं। विवेचना के दौरान उन्होंने चिकित्सकीय साक्ष्यों की अनदेखी कर हत्या के प्रयास की धारा नहीं लगाई।

क्या है पूरा मामला
पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल से मिलकर हत्या के प्रयास के मामले में विवेचना ठीक से न करने की शिकायत की। एसपी ने विवेचक को तलब कर विवेचना की जानकारी ली। मुकदमे में साक्ष्य होने के बाद भी विवेचक द्वारा गंभीर धारा न लगाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई और निलंबित कर दिया। इसी तरह खड्डा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल पवन भारती व कांस्टेबल यशवंत यादव पर नाबालिग से दुष्कर्म मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया था। दो दिन पूर्व की इस घटना के संज्ञान में आने के बाद दोनों ने लापरवाही बरती। इस पर एसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक के इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है।

Also Read

डीएम व पुलिस अधीक्षक ने सुनीं शिकायतें, टीम गठित कर शत-प्रतिशत शिकायतों के निस्तारण को कहा

7 Sep 2024 04:48 PM

कुशीनगर संपूर्ण समाधान दिवस : डीएम व पुलिस अधीक्षक ने सुनीं शिकायतें, टीम गठित कर शत-प्रतिशत शिकायतों के निस्तारण को कहा

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन मामलों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना… और पढ़ें