संपूर्ण समाधान दिवस : डीएम व पुलिस अधीक्षक ने सुनीं शिकायतें, टीम गठित कर शत-प्रतिशत शिकायतों के निस्तारण को कहा

डीएम व पुलिस अधीक्षक ने सुनीं शिकायतें, टीम गठित कर शत-प्रतिशत शिकायतों के निस्तारण को कहा
UPT | तहसील दिवस में मौजूद अधिकारी और फरियादी।

Sep 08, 2024 01:24

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन मामलों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना…

Sep 08, 2024 01:24

Kushinagar News : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में शनिवार को तहसील तमकुहीराज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। जिलाधिकारी ने राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे टीम बनाकर शिकायतों का निष्पक्ष और शत-प्रतिशत निस्तारण करें।

गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन मामलों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है, उन्हें समय पर संबंधित अधिकारियों के पास भेजा जाए, ताकि उचित और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा सके। इस आयोजन का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित और निष्पक्ष समाधान करना था, जिससे आम जनता को राहत मिले और सरकारी तंत्र में भरोसा बढ़े। 

Also Read

एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल  

23 Nov 2024 03:24 PM

गोरखपुर सीएम योगी देंगे 'प्राध्यापक यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार' : एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल  

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 70वें राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर वह दीपेश नायर को 'प्राध्यापक यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार' प्रदान करेंगे। और पढ़ें