Maharajganj News : स्मैक तस्करी में 14 महीने का कारावास, जानें कैसे पकड़ा गया था आरोपी...

स्मैक तस्करी में 14 महीने का कारावास, जानें कैसे पकड़ा गया था आरोपी...
UPT | स्मैक तस्करी के आरोपी को जेल की सजा।

Sep 18, 2024 16:24

खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है, जहां नौतनवा थाना अंतर्गत मिश्रौलिया पुल के पास से स्मैक की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कृष्णा कुमार को अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट अभय प्रताप सिंह...

Sep 18, 2024 16:24

Maharajganj News : खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है, जहां नौतनवा थाना अंतर्गत मिश्रौलिया पुल के पास से स्मैक की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कृष्णा कुमार को अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट अभय प्रताप सिंह द्वितीय ने दोषी करार देते हुए 14 माह के सश्रम कारावास तथा 10 हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया है।

ये था पूरा मामला
नौतनवां पुलिस को तीन अगस्त 2023 को सूचना मिली कि एक व्यक्ति नेपाल से भारत तस्करी कर नशीला पदार्थ ला रहा है। वह भगवानपुर बार्डर होते हुए मिश्रौलिया पुल के रास्ते सोनौली जाएगा। सूचना पर नौतनवां पुलिस ने एसएसबी जवानों के साथ टीम बनाकर मिश्रौलिया पुल के पास से आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से प्लास्टिक की पुड़िया में रखा भूरा मटमैला रंग का पदार्थ मिला। जांच में पाया गया कि वह स्मैक है। 

कोर्ट ने नहीं मानीं बचाव पक्ष की दलील
पूछताछ में उस व्यक्ति ने अपना नाम कृष्णा कुमार बताया। नौतनवां पुलिस ने कृष्णा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना के पश्चात एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोप पत्र न्यायालय समक्ष प्रस्तुत किया। मुकदमे के परीक्षण के दौरान अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट द्वितीय ने अभिलेखीय साक्ष्यों व गवाहों का परीक्षण किया। अदालत ने अभियोजन पक्ष के विशेष लोक अभियोजक राघवेंद्र उपाध्याय व बचाव पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद अभियुक्त को सजा सुनाई है।

Also Read

गोरखपुर बनेगा पूर्वांचल का इंडस्ट्रियल हब, 800 एकड़ में विकसित होगा औद्योगिक गलियारा

28 Nov 2024 03:31 PM

गोरखपुर गीडा की नई पहल : गोरखपुर बनेगा पूर्वांचल का इंडस्ट्रियल हब, 800 एकड़ में विकसित होगा औद्योगिक गलियारा

गीडा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों ओर 800 एकड़ में एक आधुनिक औद्योगिक गलियारा विकसित कर रहा है। यह परियोजना न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगी, बल्कि क्षेत्र को एक आकर्षक निवेश गंतव्य के रूप में स्थापित करेगी। और पढ़ें