महराजगंज जिले से 249 होमगार्डों की एक टीम को प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में ड्यूटी के लिए भेजा गया है। पहली बार महराजगंज जिले से इतनी बड़ी संख्या में जवानों का चयन महाकुंभ मेले में सेवा देने के लिए हुआ है।
प्रयागराज महाकुंभ में सेवा देंगे महराजगंज के होमगार्ड्स : छह रोडवेज बसों से मेला ड्यूटी के लिए गए 249 जवान
Dec 26, 2024 10:57
Dec 26, 2024 10:57
होमगार्ड कमांडेंट ने दिए निर्देश
रवानगी से पहले जिला होमगार्ड्स कमांडेंट विंध्याचल पाठक ने सभी जवानों को संबोधित किया। उन्होंने इसे जिले के लिए गौरव और सौभाग्य का क्षण बताया, क्योंकि पहली बार महराजगंज से जवानों का चयन महाकुंभ मेले में सेवा देने के लिए हुआ है। उन्होंने जवानों को अनुशासन बनाए रखने, अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने और महाकुंभ में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं के साथ विनम्रता से पेश आने की सीख दी। पाठक ने कहा कि महराजगंज के जवानों के अच्छे व्यवहार से जिले की छवि निखरेगी और विनम्रता का संदेश दूर-दूर तक जाएगा। इस अवसर पर होमगार्ड कमांडेंट पाठक ने प्रयागराज के लिए सभी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम में जिला कमांडेंट के सहायक रजत कुमार सिंह, बीओ सरविंद कुमार सरोज, रामचंद्रकेश्वर, सदर कंपनी कमांडर जबराम पटेल, उदयराज मुनि त्रिपाठी (एसीसी) समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Also Read
9 Jan 2025 04:24 PM
गोरखपुर महोत्सव का आगाज शुक्रवार को पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के द्वारा चम्पा देवी पार्क में होगा। यह महोत्सव गोरखपुर की संस्कृति, कला और विकास को दर्शाने का एक बड़ा मंच है... और पढ़ें