यूपी@7 : महाकुंभ शुरू होने में बचे हैं 4 दिन, यूपी में मिला HMPV वायरस का पहला केस, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

महाकुंभ शुरू होने में बचे हैं 4 दिन, यूपी में मिला HMPV वायरस का पहला केस, इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
UPT | UP Latest News

Jan 09, 2025 19:00

लखनऊ में एक 60 वर्षीय महिला HMPV वायरस से संक्रमित पाई गई। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील चौधरी ने इस मामले की पुष्टि की। इस महिला को बुधवार को बुखार और सांस लेने में तकलीफ के कारण KGMU में भर्ती कराया गया था...

Jan 09, 2025 19:00

यूपी में मिला HMPV वायरस का पहला केस
लखनऊ में एक 60 वर्षीय महिला HMPV वायरस से संक्रमित पाई गई। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील चौधरी ने इस मामले की पुष्टि की। इस महिला को बुधवार को बुखार और सांस लेने में तकलीफ के कारण KGMU में भर्ती कराया गया था। शुरुआती इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. सुशील चौधरी ने जानकारी दी कि महिला को रात 11 बजे अस्पताल में भर्ती किया गया। महिला के ब्लड सैंपल को जांच के लिए एक निजी अस्पताल भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यह पहला मामला है, जब यूपी में HMPV वायरस के संक्रमण का पता चला है। 
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

महाकुंभ को लेकर प्रयागराज में सीएम योगी का दो दिवसीय दौरा
प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस बार मेले में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। वो 9 और 10 जनवरी को प्रयागराज में विभिन्न कार्यक्रमों और निरीक्षणों में हिस्सा लेंगे। उनके इस दौरे में कुंभ नगरी की तैयारियों का जायजा लेने और कई विकास कार्यों का उद्घाटन व अनावरण शामिल है। इसके साथ सीएम योगी संतो के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं का निराकारण भी करेंगे। महाकुंभ की शुरुआत के 4 दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ का ये दौरा खास माना जा रहा है। उन्होंने आज क्रूज पर सवार होकर संगम क्षेत्र की तैयारियों का निरीक्षण किया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की पेशवाई
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का शुभारंभ बड़े ही भव्य और आध्यात्मिक माहौल के बीच हो चुका है। अखाड़ों की पेशवाई के बाद गुरुवार को ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की पेशवाई यानी प्रवेश मंगलम शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा पत्थर चट्टी रामलीला कमेटी से प्रारंभ होकर पूरे वैभव और धार्मिक उत्साह के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में सबसे आगे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का भव्य रथ था, जिसके पीछे चारों धाम – गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ – के रथ शोभायमान हो रहे थे। उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करते हुए छोलिया नृत्य ने शोभायात्रा में समां बांध दिया।
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लॉन्च किए दो गीत
महाकुंभ 2025 के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आकाशवाणी और दूरदर्शन द्वारा तैयार किए गए दो विशेष गीतों का अनावरण किया। अश्विनी वैष्णव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके दोनों गीतों को लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत सहगल और सीईओ गौरव द्विवेदी भी मौजूद थे। ये गीत महाकुंभ के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को उजागर करते हैं। पहला गीत "महाकुंभ है" मशहूर गायक कैलाश खेर ने गाया है। दूसरा गीत "जय महाकुंभ" रतन प्रसन्ना ने गाया है। गीत में महाकुंभ के माध्यम से भारतीय आस्था, परंपरा और उत्सव की समृद्धि को दर्शाया गया है
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

महाकुंभ में आस्था के साथ अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई ऊंचाई
एक प्रमुख मीडिया समूह द्वारा आयोजित 'Divine Uttar Pradesh: The Must Visit Sacred Journey' सम्मेलन में सीएम योगी ने महाकुंभ से होने वाले संभावित आर्थिक प्रभाव, श्रद्धालुओं की संख्या और आयोजन की भव्यता पर विस्तार से बात की। मुख्यमंत्री ने बताया कि 2019 के महाकुंभ ने उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में 1.2 लाख करोड़ रुपये का योगदान दिया था। इस बार 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। जिससे राज्य को लगभग 2 लाख करोड़ रुपये के राजस्व की संभावना है। उन्होंने कहा, "महाकुंभ 2025 केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि राज्य के आर्थिक विकास का भी एक बड़ा जरिया है।" उन्होंने कहा, “महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा। यह आयोजन केवल धार्मिक समागम नहीं है, बल्कि सामाजिक और आध्यात्मिक एकता का प्रतीक है।”
यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर

Also Read