यातायात माह के तहत कार्रवाई : महराजगंज में 20 वाहनों पर लगाया 40 हजार रुपये का जुर्माना, स्कूल बसों की फिटनेस की भी जांच

महराजगंज में 20 वाहनों पर लगाया 40 हजार रुपये का जुर्माना, स्कूल बसों की फिटनेस की भी जांच
UPT | महाराजगंज में स्कूल बसों की जांच करती पुलिस।

Nov 18, 2024 20:59

महराजगंज में यातायात माह के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई। महराजगंज-गोरखपुर रोड स्थित कस्बा परतावल में स्कूल बसों की फिटनेस, बीमा और ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की गई।

Nov 18, 2024 20:59

Maharajganj News : यूपी के जनपद महराजगंज में यातायात माह नवम्बर 2024 के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई। महराजगंज - गोरखपुर रोड स्थित कस्बा परतावल में स्कूल बसों की फिटनेस, बीमा और ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की गई। इस दौरान दोषी पाए गए वाहनों का चालान किया गया।



स्कूल बसों के सेफ्टी मेजर्स भी जांचे 
स्कूली बसों की सेफ्टी मेजर्स की भी जांच की गई, जिसमें गैस किट और फर्स्ट एड बॉक्स की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही, सही गैस किट और पर्याप्त फर्स्ट एड बॉक्स रखने के निर्देश दिए गए।

नियमों का उल्लंघन करने वाले 20 वाहनों पर लगाया जुर्माना  
इस अभियान में नियमों का उल्लंघन करने वाले 20 वाहनों से 40,000 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा, थाना कोतवाली अंतर्गत पकड़ी चौकी क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें 56 वाहनों की जांच की गई। इसमें 12 वाहन चालक शराब के प्रभाव में पाए गए, जिन पर मोटर अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्रवाई की गई।  

ये भी पढ़े : आज की बड़ी खबर : यूपी बोर्ड हाईस्कूल-इंटर की परीक्षा तिथि घोषित, इस दिन से होगी शुरू

Also Read

गोरखपुर में निकाली गई रैली, फेफड़ों के स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक

20 Nov 2024 01:26 PM

गोरखपुर World COPD Day 2024 : गोरखपुर में निकाली गई रैली, फेफड़ों के स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक

गोरखपुर में विश्व सीओपीडी दिवस के अवसर पर एक विशेष जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। बेतियाहाता से शुरू हुई इस रैली में चेस्ट फिजीशियन डॉ. नदीम अरशद के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को फेफड़ों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। और पढ़ें