महराजगंज जिले के चौक थाना क्षेत्र के पड़री खुर्द गांव में एक शादी समारोह में द्वारपूजा के दौरान मामूली विवाद में घायल हुए बाराती की मौत के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
महाराजगंज में शादी समारोह में हुए विवाद में मौत : पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
Dec 08, 2024 11:34
Dec 08, 2024 11:34
द्वारपूजा के दौरान हुई थी बहस
घटना के अनुसार, दो दिसंबर की रात द्वारपूजा के दौरान मामूली बहस तेजी से हिंसक रूप ले चुकी थी। कुशीनगर जनपद के सोमली गांव निवासी शक्ति चौधरी, जो बारात में शामिल था, इस संघर्ष में गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चार दिसंबर को मृत्यु हो गई थी।
मृतक के चचेरे भाई ने शिकायत दर्ज कराई
मृतक के चचेरे भाई सुरेश चौधरी ने स्थानीय चौक पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने 13 नामित और कुछ अज्ञात व्यक्तियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट की, जिससे शक्ति की मृत्यु हुई।
गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
स्थानीय पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की। थानाध्यक्ष रामचरन सरोज ने बताया कि शिकायत के आधार पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने पंकज चौधरी, दीपू चौधरी, सन्नी उर्फ शैलेंद्र चौधरी और विवेक चौधरी को गिरफ्तार किया है।
जांच अधिकारियों का कहना है कि मामला जटिल है और अभी भी कई पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस अन्य संभावित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सतर्क है और साक्ष्यों को एकत्र कर रही है।
Also Read
26 Dec 2024 05:33 PM
महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संकाय में जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्राओं ने गुरुवार को पांच ग्रुप में पोषण कार्यक्रम का आयोजन किया। और पढ़ें