एक साल के बकाया वेतन का भुगतान और विनियमितीकरण को लेकर तदर्थ शिक्षक बीते नौ दिन से राजधानी में डटे हैं। शिक्षकों का पार्क रोड स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय में 18 दिसम्बर से धरना जारी है।
Lucknow News : नौवें दिन भी डटे रहे तदर्थ शिक्षक, बकाया वेतन न मिलने तक जारी रखेंगे धरना
Dec 26, 2024 21:05
Dec 26, 2024 21:05
कोर्ट के आदेश पर भी नहीं हुआ भुगतान
माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजमणि सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोर्ट के आदेश के बावजूद जिले के डीआईओएस तदर्थ शिक्षकों के वेतन का भुगतान नहीं कर रहे हैं। प्रदेश भर के करीब 1800 तदर्थ शिक्षकों को नौ नवम्बर 2023 से भुगतान नहीं हुआ है। इससे शिक्षकों में भारी आक्रोश है।
तदर्थ शिक्षकों के साथ हो रहा अन्याय
प्रदेश महामंत्री प्रभात कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सरकार वर्ष 2000 के पहले नियुक्ति पाए शिक्षकों को वेतन देने जा रही है। जबकि इसके बाद नियुक्ति पाए तदर्थ शिक्षकों को नहीं देगी। ये तदर्थ शिक्षकों के साथ अन्याय है। सभी शिक्षकों के समान अधिकार देने चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक बकाया वेतन का भुगतान और विनियमितीकरण नहीं किया जाएगा, वह यहां से नहीं हटेंगे।
Also Read
27 Dec 2024 10:31 AM
वन विभाग की कुल 35 सदस्यीय टीम बाघ को पकड़ने के लिए दिन-रात प्रयासरत है। इसमें पांच टीमें अवध वन प्रभाग की, दो टीमें हरदोई और सीतापुर वन प्रभाग की और वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की विशेषज्ञ टीम भी शामिल है। और पढ़ें