महाराजगंज में प्रेमी जोड़े की पिटाई : आरोपियों ने पार्क में बैठे देखा तो बनाया वीडियो, पुलिस ने शुरू की जांच

आरोपियों ने पार्क में बैठे देखा तो बनाया वीडियो, पुलिस ने शुरू की जांच
UPT | युवक की लात-घूसों से बेरहमी से पिटाई की गई।

Dec 25, 2024 11:22

महाराजगंज में एक प्रेमी जोड़े की पिटाई का मामला सामने आया है, जहां आरोपियों ने पार्क में बैठे जोड़े को देखकर वीडियो बनाया और उनकी पिटाई की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Dec 25, 2024 11:22

Maharajganj News : महराजगंज के चौक थाना क्षेत्र के मठिया गांव के पास पार्क के पीछे एक प्रेमी जोड़े को कुछ युवकों ने पकड़ लिया। इसके बाद युवक की लात-घूसों से बेरहमी से पिटाई कर दी। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि "उत्तर प्रदेश टाइम्स"इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो सामने आने पर पुलिस हरकत में आ गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना का वीडियो वायरल
पनियरा थाने के कामता बुजर्ग निवासी मुस्ताक अली, चौक क्षेत्र के टीकर निवासी अपने मामा अख्तर के घर आया था। वह दोपहर बाद मठिया गांव के पार्क में टहलने के लिए चला गया था। कुछ ही देर बाद चार युवकों ने उन्हें घेर लिया और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटते हुए वीडियो बनाने लगे और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। 'घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित थानाध्यक्ष चौक मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी प्राप्त की।

पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
चौक थानाध्यक्ष रामचरन सरोज ने बताया कि पीड़ित मुस्ताक अली की तहरीर के आधार पर टीकर, के मुन्ना, परागपुर खोस्टा के राजन विश्वकर्मा, सिवलीपरसा के राहुल और परसौना के अजीम अख्तर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Also Read

छात्राओं ने आहार के महत्व पर दिया जोर  

26 Dec 2024 05:33 PM

गोरखपुर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में पोषण कार्यक्रम : छात्राओं ने आहार के महत्व पर दिया जोर  

महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संकाय में जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्राओं ने गुरुवार को पांच ग्रुप में पोषण कार्यक्रम का आयोजन किया। और पढ़ें