महराजगंज जिला कारागार में भाइयों की कलाई पर राखी बांधते हुए बहनों ने अपने भाइयों से भविष्य में अपराध नहीं करने की अपील कर अच्छे रास्ते पर चलने का वचन लिया।
जिला जेल महराजगंज : रक्षाबंधन पर भाइयों को राखी बांधकर बहनों ने भविष्य में अपराध नहीं करने का वचन लिया
Aug 19, 2024 15:48
Aug 19, 2024 15:48
सुबह से ही जेल परिसर में बहनों की भीड़ उमड़ी
सुबह से ही जेल परिसर में बहनों की भीड़ उमड़ी रही, जो अपने भाइयों से अपराध न करने और सही रास्ते पर चलने का वचन ले रही थीं। इस अवसर पर जेल प्रशासन ने राखी, मिठाई और पानी जैसी जरूरी सुविधाओं का प्रबंध किया था, जिससे बहनों को जेल परिसर में भी घर जैसा माहौल मिल सके।
बहनों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई
जेल अधीक्षक प्रभात सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन के इस खास मौके पर बहनों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि वे अपने भाइयों को राखी बांधने के साथ ही इस त्योहार को खुशी और स्नेह के साथ मना सकें। यह आयोजन बहनों और बंदी भाइयों के बीच स्नेह के धागे को मजबूत करने का एक सुंदर उदाहरण है।
Also Read
22 Nov 2024 02:16 PM
रेलवे यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे बोर्ड ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। दो साल पहले जनरल बोगियों की संख्या में कटौती की गई थी, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है... और पढ़ें