जिला जेल महराजगंज : रक्षाबंधन पर भाइयों को राखी बांधकर बहनों ने भविष्य में अपराध नहीं करने का वचन लिया

रक्षाबंधन पर भाइयों को राखी बांधकर बहनों ने भविष्य में अपराध नहीं करने का वचन लिया
UPT | जिला जेल महराजगंज में भाइयों को रक्षा सूत्र बांधती बहनें।

Aug 19, 2024 15:48

महराजगंज जिला कारागार में भाइयों की कलाई पर राखी बांधते हुए बहनों ने अपने भाइयों से भविष्य में अपराध नहीं करने की अपील कर अच्छे रास्ते पर चलने का वचन लिया।

Aug 19, 2024 15:48

Maharajganj News : महराजगंज से खबर है कि रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार पर जिला कारागार में बहनों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। हर साल की तरह, इस साल भी दूर-दराज से आने वाली बहनों के लिए कारागार प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं, ताकि वे अपने बंदी भाइयों की कलाई पर राखी बांध सकें।

सुबह से ही जेल परिसर में बहनों की भीड़ उमड़ी
सुबह से ही जेल परिसर में बहनों की भीड़ उमड़ी रही, जो अपने भाइयों से अपराध न करने और सही रास्ते पर चलने का वचन ले रही थीं। इस अवसर पर जेल प्रशासन ने राखी, मिठाई और पानी जैसी जरूरी सुविधाओं का प्रबंध किया था, जिससे बहनों को जेल परिसर में भी घर जैसा माहौल मिल सके।

बहनों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई 
जेल अधीक्षक प्रभात सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन के इस खास मौके पर बहनों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि वे अपने भाइयों को राखी बांधने के साथ ही इस त्योहार को खुशी और स्नेह के साथ मना सकें। यह आयोजन बहनों और बंदी भाइयों के बीच स्नेह के धागे को मजबूत करने का एक सुंदर उदाहरण है।  

Also Read

महायोगी गोरखनाथ विवि के चार कैडेट्स रिपब्लिक डे कैंप में चयनित

17 Sep 2024 04:56 PM

गोरखपुर Gorakhpur News : महायोगी गोरखनाथ विवि के चार कैडेट्स रिपब्लिक डे कैंप में चयनित

खबर गोरखपुर से है जहां महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के 102 यूपी बटालियन के चार एनसीसी कैडेट्स सीनियर अंडर ऑफिसर सागर जायसवाल... और पढ़ें