महराजगंज में भारत-नेपाल सीमा पर ED की छापेमारी : कपड़ा व्यवसायी के ठिकाने पर सात घंटे से जारी जांच

कपड़ा व्यवसायी के ठिकाने पर सात घंटे से जारी जांच
UPT | नौतनवा कस्बे में ED की छापेमारी।

Jan 02, 2025 14:46

महराजगंज जिले के नौतनवा कस्बे में भारत-नेपाल सीमा के पास प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बड़े व्यवसायी के ठिकाने पर छापेमारी की है। यह छापेमारी करीब सात घंटे से जारी है और स्थानीय व्यापारियों और क्षेत्रवासियों में सनसनी फैल गई है। ईडी की टीम कपड़ा व्यवसायी गणेश मद्धेशिया के घर, दुकान और गोदाम की गहन जांच कर रही है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई नेपाल से जुड़े रुपये के लेन-देन और जीएसटी में अनियमितताओं के मामलों से जुड़ी है।

Jan 02, 2025 14:46

Maharajganj News : महराजगंज जिले के नौतनवा कस्बे में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी ने इलाके में खलबली मचा दी है। यह कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा से सटे हुए इस क्षेत्र में विशेष रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। लखनऊ से आई ईडी की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से एक प्रमुख कारोबारी के घर पर छापेमारी की।

ईडी टीम ने कपड़ा व्यापारी के घर पर की छापेमारी
गुरुवार सुबह लखनऊ से आई ईडी की दस सदस्यीय टीम ने नौतनवा के व्यवसायी गणेश मद्धेशिया के घर पर अचानक छापेमारी की। ईडी के अधिकारियों ने पहले घर की बारीकी से तलाशी ली और घर के सभी बक्सों, अलमारियों की चाबियां अपने कब्जे में ले लीं। टीम ने घर के हर कोने की जांच की, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह कार्रवाई नेपाल से जुड़े रुपये के लेनदेन और जीएसटी से संबंधित अनियमितताओं के मामलों में हो रही है।

व्यापारी के दुकान और गोदाम की भी जांच
ईडी की टीम ने व्यापारी के घर के अलावा उसके दुकान, गोदाम और स्टॉक की भी गहन जांच की। अधिकारियों के अनुसार, यह जांच रुपये के लेन-देन और अन्य वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित हो सकती है। मीडिया सूत्रों का कहना है कि इस छापेमारी में बहुत से महत्वपूर्ण दस्तावेज़ सामने आ सकते हैं। छापेमारी के दौरान परिवार के सभी सदस्य एक स्थान पर बैठाए गए और किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई।

लगातार सात घंटे से चल रही जांच
इस कार्रवाई की शुरुआत सुबह सात बजे हुई थी, और अभी तक करीब सात घंटे से ईडी की टीम जांच में व्यस्त है। सूत्रों के मुताबिक, इस छापेमारी का मुख्य उद्देश्य गणेश मद्धेशिया और उनके भाई के द्वारा किए गए वित्तीय लेन-देन की जांच करना है। खासतौर पर नेपाल के साथ रुपयों की लेनदेन और जीएसटी में हेराफेरी से जुड़ी बातें सामने आ सकती हैं।

क्षेत्रीय व्यापारियों में चिंता और खलबली
ईडी की इस कार्रवाई ने स्थानीय व्यापारियों और क्षेत्रवासियों में चिंता का माहौल बना दिया है। हालांकि, इस समय तक ईडी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जांच का सिलसिला अभी जारी है और जल्द ही इस मामले में और जानकारी मिलने की उम्मीद है।

आगे की कार्रवाई पर नजर
इस समय तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन क्षेत्र में यह माना जा रहा है कि इस छापेमारी के दौरान कुछ बड़े वित्तीय अनियमितताएं उजागर हो सकती हैं। ईडी की टीम की जांच जारी है, और छापेमारी के परिणामों का इंतजार किया जा रहा है।

Also Read

गोरखपुर की महिलाएं आर्थिक सशक्तिकरण की राह पर, 2025 तक 20,000 सदस्य बनाने का लक्ष्य

6 Jan 2025 09:15 PM

गोरखपुर मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी से पशुपालन में नई क्रांति : गोरखपुर की महिलाएं आर्थिक सशक्तिकरण की राह पर, 2025 तक 20,000 सदस्य बनाने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अनूठी पहल की गई है। और पढ़ें