Maharajganj News : कन्हैया बाबा स्थान पर खुदाई का काम पूरा, 8वीं शताब्दी कालखंड की मिली संरचना...

कन्हैया बाबा स्थान पर खुदाई का काम पूरा, 8वीं शताब्दी कालखंड की मिली संरचना...
UPT | कन्हैया बाबा स्थान पर खुदाई का काम पूरा।

Jan 13, 2025 11:37

यूपी के महराजगंज जनपद के चौक जंगल में कन्हैया बाबा स्थान पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम द्वारा बीते 18 नवंबर से किया जा रहा उत्खनन कार्य अब पूर्ण हो गया। 10 मीटर की परिधि में अब तक हुए उत्खनन में 8वीं से 10वीं...

Jan 13, 2025 11:37

Maharajganj News : यूपी के महराजगंज जनपद के चौक जंगल में कन्हैया बाबा स्थान पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम द्वारा बीते 18 नवंबर से किया जा रहा उत्खनन कार्य अब पूर्ण हो गया। 10 मीटर की परिधि में अब तक हुए उत्खनन में 8वीं से 10वीं शताब्दी तक के कालखंड में निर्मित संरचना मिली है।

10 मीटर की परिधि में हुई खुदाई
उत्खनन स्थल को पालीथीन और मिट्टी से ढंक कर सुरक्षित किया जाएगा। जिससे भविष्य में जरूरत पड़ने पर और गहराई में उत्खनन कार्य कर वास्तविकता का पता लगाया जा सके। उत्खनन में मिली प्राचीन दीवार सहित अन्य वस्तुओं का अध्ययन कर पुरातत्व विभाग की टीम अपनी रिपोर्ट भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को सौंपेगी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की टीम को चौक जंगल में उत्खनन के दौरान कलात्मक दीवार, अलंकृत ईंटें, टूटे हुए मिट्टी के बर्तन आदि मिले हैं। सभी वस्तुओं की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराकर पुरातत्व विभाग की टीम उसके कालखंड के निर्धारण में लगी है। टीम को जंगल में 10 मीटर की परिधि में उत्खनन की अनुमति वन विभाग ने दी थी। इस भूमि को जिला प्रशासन ने निर्धारित शुल्क जमा कर लीज पर लिया था।

उत्खनन स्थल को संरक्षित करने का कार्य शीघ्र
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधीक्षक पुरातत्वविद डा. आफताब हुसैन ने बताया कि चौक जंगल में कन्हैया बाबा स्थान पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा किया जा रहा उत्खनन पूर्ण हो गया है। यहां मिली दीवार व अन्य वस्तुएं किस कालखंड की हैं, इसकी जांच कर रिपोर्ट भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण मुख्यालय को प्रेषित की जाएगी। उत्खनन स्थल को संरक्षित करने का कार्य शीघ्र ही आरंभ किया जाएगा।

Also Read

गोरखनाथ मंदिर के खिचड़ी मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी...

13 Jan 2025 01:00 PM

गोरखपुर Gorakhpur News : गोरखनाथ मंदिर के खिचड़ी मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी...

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के खिचड़ी मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। मेला परिसर की सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जायेगी। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि पुलिस की नजर हर व्यक्ति की... और पढ़ें