Gorakhpur News : गोरखनाथ मंदिर के खिचड़ी मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी...

गोरखनाथ मंदिर के खिचड़ी मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी...
UPT | गोरखनाथ मंदिर के खिचड़ी मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।

Jan 13, 2025 13:41

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के खिचड़ी मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। मेला परिसर की सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जायेगी। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि पुलिस की नजर हर व्यक्ति की...

Jan 13, 2025 13:41

Gorakhpur News : गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के खिचड़ी मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। मेला परिसर की सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जायेगी। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि पुलिस की नजर हर व्यक्ति की गतिविधियों पर रहेगी।  

मेला क्षेत्र को सुपर जोन व सेक्टर में बांटा 
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि खिचड़ी मेले को लेकर पुलिस पूरी तरह तैयार है। सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र को तीन सुपर जोन व सेक्टर में बांटा गया है। इसमें एडिशनल एसपी और सीओ को जोन व सेक्टर का प्रभारी बनाया गया है। परिसर को सुपर जोन वन बनाया गया है, जिसके प्रभारी एसपी सिटी होंगे। इसके अतिरिक्त जो भी श्रद्धालु आयेंगे, उनको खिचड़ी चढ़ाने की पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होने कहा कि इस बार महाकुंभ का भी आयोजन हो रहा है, इसलिए माना जा रहा है कि वहां से भी श्रद्धालु खिचड़ी मेले में आयेंगे। 

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता
एसएसपी ने बताया कि हर श्रद्धालु सुगमता, सुरक्षा के साथ मेले में आ सके और दर्शन कर सके, इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। गोरखनाथ मंदिर वाले रूट पर डायवर्जन प्लान लागू किया जायेगा। सीसीटीवी कैमरो और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायेगी। हर गतिविधि व हर व्यक्ति पर नजर रखी जायेगी। सीनियर अधिकारियों द्वारा मौके का निरीक्षण किया जा रहा है। प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की जा चुकी है। हर श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर दर्शन कर पाये, इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है।

Also Read

मासूम बेटियों के साथ महिला का SP आफिस पर धरना, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप...

13 Jan 2025 04:27 PM

देवरिया Deoria News : मासूम बेटियों के साथ महिला का SP आफिस पर धरना, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप...

यूपी के देवरिया जनपद में एक पीड़ित मां अपनी चार मासूम बच्चियों के साथ इंसाफ के लिए एसपी कार्यालय पर धरने पर बैठी है। मामला सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के साकेत नगर मोहल्ले का है। मोहल्ले की रहने वाली स्मृति जायसवाल के घर बीते 24... और पढ़ें