महराजगंज जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार ने एक बड़ी पहल की है। मुख्यमंत्री उद्यमी विकास अभियान के तहत जिले के एक हजार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है, जिससे जिले की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।
बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर : महराजगंज के एक हजार युवाओं को मिलेगा ब्याज मुक्त ऋण, जानें कौन होंगे लाभार्थी
Dec 12, 2024 12:25
Dec 12, 2024 12:25
मुख्यमंत्री उद्यमी विकास अभियान
पिछले पांच सालों में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत दो हजार से अधिक युवाओं को ऋण मुहैया कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद की है। अब सरकार ने प्रदेश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को गति देने, रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी विकास अभियान शुरू किया है। इसके तहत युवाओं को उद्यम लगाने के लिए पांच लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए एक हजार युवाओं को लाभान्वित करने की योजना है।
योजना की कार्यप्रणाली
योजना की सफलता के लिए डीएम की अध्यक्षता में समिति गठित की जाएगी। सीडीओ उपाध्यक्ष, जिला उद्योग प्रोत्साहन केंद्र उपायुक्त सचिव तथा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, प्रधानाचार्य पॉलीटेक्निक व प्रधानाचार्य आईटीआई, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समन्वय कौशल विकास मिशन सदस्य होंगे।
लाभार्थी कौन होंगे?
उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमी विकास अभियान का लाभ 21 से 40 वर्ष वाले युवाओं को मिलेगा। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा आठ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आवेदक को कौशल विकास से संबंधित मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रमाणपत्र, डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए। आवेदक विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, एक जिला- एक उत्पाद योजना और उप्र कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किया हो। आवेदन में आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आइडी निवास प्रमाणपत्र और पैन कार्ड की भी जरूरत पड़ेगी।