सीएम योगी की रैली : महाराजगंज में बोले- 'विपक्ष पर्सनल लॉ लागू करेगा, जिसका मतलब है तालिबानी शासन'

महाराजगंज में बोले- 'विपक्ष पर्सनल लॉ लागू करेगा, जिसका मतलब है तालिबानी शासन'
UPT | सीएम योगी की रैली

May 26, 2024 08:46

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महराजगंज लोकसभा के जयपुरिया इंटर कालेज में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पार्टी प्रत्याशी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के पक्ष में लोगों से वोट की अपील की...

May 26, 2024 08:46

Maharajganj News (उपेंद्र कुमार) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महाराजगंज लोकसभा के जयपुरिया इंटर कालेज में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने पार्टी प्रत्याशी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के पक्ष में लोगों से वोट की अपील की। इस दौरान सीएम ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।

कांग्रेस देश के खिलाफ साजिश कर रही
सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष ने राजनीति में सत्ता प्राप्त करने के लिए देश की अपूर्ण क्षति की है। सत्ता की अभिलिप्सा ने देश का विभाजन किया। देश के सामाजिक ताने-बाने को छिनबिन किया। आज भी ये लोग झूठ बोल रहे हैं। कभी कहते हैं आरक्षण खत्म करेंगे, कभी संविधान बदलेंगे। कांग्रेस देश के खिलाफ साजिश कर रही है। कांग्रेज के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी, आरजेडी, आम आदमी पार्टी का गठबंधन हमेशा बाबा भीम राव अंबेडकर का विरोधी रहा है। प्रदेश में सपा की सरकार ने बाबा साहेब डॉ.भीमराव अबंडेकर, शाहू महाराज, सावित्रीबाई फुले, जितने भी महापुरुषों के स्मारक लखनऊ में बने हैं उन सबको तोड़ने की बात कही थी। इनकी सरकार ने भीमराव अंबेडकर और कांशी राम के नाम पर बने संस्थानों का नाम बदलने का काम किया।

ओबीसी का आरक्षण मुसलमानों को देना असंवैधानिक
सीएम ने कहा कि कांग्रेस का एक सहयोगी पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) है। इस सरकार ने ओबीसी का सारा आरक्षण मुसलमानों को दे दिया था। अब कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा है कि ओबीसी का आरक्षण मुसलमानों को देना असंवैधानिक है। कोर्ट ने सरकार के इस काम को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि मुसलमान देश के अंदर आरक्षण पाने का अधिकारी नहीं हो सकता। बाबा साहब ने भी कहा था कि संविधान के अंतर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति और मंडल कमीशन के अंदर ओबीसी को आरक्षण पाने का अधिकार है। यह आरक्षण धार्मिक आधार पर नहीं हो सकता।
महिलाओं को बुर्का पहनना पड़ेगा
सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष का मेनिफेस्टो कहता है कि आएंगे तो पर्सनल लॉ लागू करेंगे। पर्सनल लॉ का मतलब है तालिबानी शासन। जिसमें महिलाओं को स्कूल जाने से रोका जाता है। महिलाओं को बुर्का पहनना पड़ेगा। विपक्ष कहता है कि अल्पसंख्यकों को उनकी रूचि के रूप खानपान की स्‍वतंत्रता देंगे। कांग्रेस अब गोकशी की छूट देगी क्या? देश के अंदर हाईवे, छह लेन और बारह लेन की सड़क बन रही है। रेलवे लाइन बिछाई जा रही है। महराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोरखपुर में हुए ये विकास कार्य 'विकसित भारत' की आधारशिला बन रहे हैं।

Also Read

एंटी करप्शन टीम ने ट्रेनी महिला दारोगा को रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी दस हजार रुपये, जानें...

23 Nov 2024 12:39 AM

गोरखपुर Gorakhpur News : एंटी करप्शन टीम ने ट्रेनी महिला दारोगा को रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी दस हजार रुपये, जानें...

गोरखपुर के पिपराइच थाने पर तैनात महिला दारोगा ट्रेनिंग के दौरान ही घूसखोरी करने लगी। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम के महिला दारोगा... और पढ़ें