महाराजगंज में ज्वेलरी दुकान में चोरी : शटर तोड़कर दो लाख रुपये के आभूषण ले उड़े चोर, जांच में जुटी पुलिस

शटर तोड़कर दो लाख रुपये के आभूषण ले उड़े चोर, जांच में जुटी पुलिस
UPT | ज्वेलरी की दुकान में चोरी

Dec 24, 2024 18:33

महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र स्थित भुवनी बाजार में सोमवार रात एक ज्वेलरी दुकान में चोरी की घटना हुई। अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर करीब दो लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। इस घटना से व्यापारियों में दहशत फैल गई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Dec 24, 2024 18:33

Maharajganj News : उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। घटना भुवनी बाजार की है, जहां अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर लगभग दो लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। यह घटना व्यापारियों और स्थानीय लोगों के लिए चौंकाने वाली थी, क्योंकि यह प्रमुख सड़क के पास स्थित दुकान थी, जहां पुलिस की गश्त होनी चाहिए थी।

चोरी के बाद, दुकान के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति को दुकान के बाहर बल्ब निकालते हुए और अंधेरा करने की कोशिश करते देखा गया। इससे यह स्पष्ट होता है कि चोरों ने योजना बनाकर इस चोरी को अंजाम दिया था। इस घटना ने व्यापारियों को चिंता में डाल दिया है और उन्होंने पुलिस से सुरक्षा उपायों को कड़ा करने की अपील की है।

पुलिस का बयान
घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और अपराधियों की पहचान के लिए गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर चोरों को जल्द पकड़ा जाएगा। पुलिस का ध्यान इस मामले को शीघ्र सुलझाने पर है और वे विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर भी जांच कर रहे हैं।

व्यापारियों की चिंताएं
घटना के बाद ज्वेलरी व्यापारियों में डर का माहौल है। व्यापारियों ने पुलिस से सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि पुलिस गश्त बढ़ाई जाती और सुरक्षा उपायों को सख्त किया जाता, तो इस प्रकार की घटना से बचा जा सकता था। स्थानीय व्यापारी और लोग अब खुद भी अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गए हैं।

Also Read

84 साल पहले भाई की शादी में सहबाला बनकर आए थे इस शहर में

25 Dec 2024 09:46 AM

गोरखपुर सीएम सिटी गोरखपुर से था अटल जी का खास रिश्ता : 84 साल पहले भाई की शादी में सहबाला बनकर आए थे इस शहर में

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ऐसे राजनेता थे जो विपरीत परिस्थितियों में भी किसी से संवाद और समन्वय स्थापित कर सकते थे। यह उनके व्यक्तिव की विराटता का सबूत था। उनकी इसी खूबी के नाते उनको किसी दायरे में नहीं बांधा जा सकता। वह पूरे देश और सबके थे। बावज... और पढ़ें