संभल शिव मंदिर : 100 साल पुराने कुएं की खुदाई के दौरान फिर तनाव, हिंदू पक्ष ने की पूजा की मांग, पुलिस तैनात

100 साल पुराने कुएं की खुदाई के दौरान फिर तनाव, हिंदू पक्ष ने की पूजा की मांग, पुलिस तैनात
UPT | संभल शिव मंदिर

Dec 25, 2024 12:22

संभल जिले में पुरातत्व से जुड़े नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। हाल ही में कार्तिकेय महादेव मंदिर के 46 साल बाद खुलने के बाद से मंदिर परिसर में कुएं और कूप मिलने का सिलसिला जारी है।

Dec 25, 2024 12:22

Sambhal News : संभल जिले में पुरातत्व से जुड़े नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। हाल ही में कार्तिकेय महादेव मंदिर के 46 साल बाद खुलने के बाद से मंदिर परिसर में कुएं और कूप मिलने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में अब एक 100 साल पुराने कुएं की खोज ने स्थानीय लोगों के बीच तनाव की स्थिति पैदा कर दी है। हालांकि पुलिस प्रशासन की तत्परता से स्थिति को काबू में कर लिया गया और खुदाई का काम शुरू हो चुका है।  

पिछले सप्ताह शुरू हुई थी खुदाई
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लाडम सराय का है, जहां मस्जिद के पास एक खाली पड़ी भूमि में दबा हुआ पुराना कुआं मिला। नगर पालिका प्रशासन ने बीते मंगलवार को कुएं की खुदाई शुरू की, जिसे लेकर दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध जताया। विरोध के चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और खुदाई का काम शुरू कराया।  



हिंदू पक्ष ने की पूजा की मांग
स्थानीय हिंदू समुदाय का कहना है कि यह कुआं उनके धार्मिक रीति-रिवाजों का हिस्सा रहा है और शुभ अवसरों पर यहां पूजा-अर्चना की जाती थी। कुछ स्थानीय लोगों ने पुराने नक्शे दिखाते हुए दावा किया कि इसमें कुएं का उल्लेख है, जो इस स्थान की ऐतिहासिकता को प्रमाणित करता है। हिंदू पक्ष अब प्रशासन से यहां फिर से पूजा की अनुमति देने की मांग कर रहा है।  

खुदाई के दौरान फिर तनाव
दूसरी ओर, दूसरे समुदाय के लोग इस भूमि को अपनी बताते हुए उस पर बैनामा होने का दावा कर रहे हैं। विवाद के चलते प्रशासन और पुलिस की निगरानी में खुदाई का कार्य जारी है। संभल प्रशासन ने विलुप्त हो चुके पुराने कुएं और कूपों का पुनर्निर्माण कराने का अभियान शुरू किया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल, खुदाई कार्य प्रगति पर है और प्रशासन स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है।  

Also Read

बोला-फेमस होने के लिए साक्षत्कार लेना चाहता था

25 Dec 2024 10:23 PM

संभल इंटरव्यू देने के लिए सीओ अनुज चौधरी पर दबाव बनाने वाले यूट्यूबर गया जेल : बोला-फेमस होने के लिए साक्षत्कार लेना चाहता था

मुरादाबाद के मैनाठेर थाना अंतर्गत गांव ताहरपुर निवासी मशकूर रजा दादा ट्रांसपोर्टर है। इसके अलावा वह यूट्यूब पर चैनल बना लिया है। मशकूर रजा 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के संबंध में सीओ अनुज चौधरी का साक्षात्कार लेना चाहता था।  और पढ़ें