Maharajganj News : डीएम-एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया पैदल गश्त, शारदीय नवरात्र व अन्य आगामी त्योहारों को लेकर लिया जायजा

डीएम-एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया पैदल गश्त, शारदीय नवरात्र व अन्य आगामी त्योहारों को लेकर लिया जायजा
UPT | डीएम-एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किया पैदल गश्त

Oct 09, 2024 22:40

जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा शारदीय नवरात्रि व आगामी त्योहारों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत....

Oct 09, 2024 22:40

Maharajganj News : खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा शारदीय नवरात्रि व आगामी त्योहारों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत थाना कोतवाली पुलिस के साथ मुख्य चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड स्थानों पर पैदल गश्त किया। वहीं आमजनमानस व व्यापारियों से संवाद कर सुरक्षा का एहसास दिलाया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।



शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाएं
आगामी त्योहारों को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। उसके लिए आम जनमानस को त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं जाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। वर्तमान में शारदीय नवरात्रि चल रही है। इसके बाद विजयादशमी पर्व के अलावा दीपावली एवं छठ पूजा के त्योहार आने वाले हैं। त्योहारों के अवसर पर कहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो।

सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाते हुए किया जागरूक
इसके लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए संकल्पित हैं, जनपद एवं शहर की जनता को सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाते हुए जागरूक किया जा रहा है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार की देर शाम शहर की विभिन्न मार्गों एवं भीड़भाड़ वाले स्थान पर पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया गया।

Also Read

डीएसपी जियाउल हक हत्याकांड में सभी अभियुक्तों को आजीवन कारावास, माता-पिता ने जताई खुशी

9 Oct 2024 08:50 PM

देवरिया Deoria News : डीएसपी जियाउल हक हत्याकांड में सभी अभियुक्तों को आजीवन कारावास, माता-पिता ने जताई खुशी

खबर यूपी के जनपद देवरिया से है जहां जिले के खुखुंदु विकास खण्ड के जुआफर टोला निवासी डीएसपी जियाउल हक की प्रतापगढ़ में तैनाती के... और पढ़ें