महाराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के पड़री खुर्द गांव में रसोई गैस सिलिंडर की रिफिलिंग के दौरान एक भीषण हादसा हुआ। गैस रिसने के कारण आग लग गई, जिससे 8 बच्चे और एक वृद्धा गंभीर रूप से झुलस गए। दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें गोरखपुर रेफर किया गया है।
महाराजगंज में बड़ा हादसा : गैस रिफिलिंग के दौरान भड़की आग, 8 बच्चे और एक वृद्धा झुलसी
Dec 24, 2024 09:34
Dec 24, 2024 09:34
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, प्रमोद नामक व्यक्ति के घर रसोई गैस सिलिंडर की रिफिलिंग हो रही थी। इस दौरान वृद्धा ललिता (65) दरवाजे के पास अलाव जलाकर आग सेंक रही थीं। शाम का समय होने के कारण अलाव जलाना सामान्य था, लेकिन इस दौरान गैस रिसने लगी और वह अलाव के संपर्क में आ गई। इससे अचानक आग भड़क उठी। आग के चपेट में वृद्धा ललिता के अलावा दरवाजे के पास खेल रहे आठ बच्चे भी आ गए।
झुलसे हुए लोगों का इलाज जारी
आग लगने के बाद झुलसे हुए लोगों को ग्रामीणों ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। झुलसने वालों में 15 वर्षीय रेनू, 12 वर्षीय अर्चना, 10 वर्षीय लकी, 17 वर्षीय पायल, 10 वर्षीय निधि, 12 वर्षीय रोशनी, 6 वर्षीय आस्था, 5 वर्षीय कृतिका और वृद्धा ललिता शामिल हैं। अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सकों ने आस्था और निधि की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घुघली थाना प्रभारी कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि गैस रिफिलिंग के दौरान आग लगने की यह घटना थी, जिसमें झुलसे हुए लोगों का इलाज जारी है और सभी की हालत अब खतरे से बाहर है।
Also Read
25 Dec 2024 10:39 AM
उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामूली विवाद में एक भाई ने अपनी ही बहन के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर उसकी हत्या कर दी। और पढ़ें