उत्तर प्रदेश के प्रमुख एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) को अब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) से जोड़ने की योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस लिंक एक्सप्रेसवे के जरिए इटावा और हरदोई को सीधे कनेक्ट किया जाएगा।
Hardoi-Etawah Link Expressway : सीधे जुड़ेंगे गंगा-बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, इन जिलों को मिलेगा फायदा
Dec 25, 2024 19:02
Dec 25, 2024 19:02
- दोनों एक्सप्रेसवे के बीच यातायात की गति में होगा सुधार
- लिंक एक्सप्रेसवे का रूट मैप तैयार
- कई एक्सप्रेसवे जुड़ेंगे एक साथ
ये जिले होंगे सीधे कनेक्ट
गंगा एक्सप्रेसवे, जो 594 किलोमीटर लंबा है, अब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के 302 किलोमीटर के मार्ग से सीधे जुड़ जाएगा। इस लिंक एक्सप्रेसवे से इटावा, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर और हरदोई जिले आपस में कनेक्ट होंगे। इस कनेक्टिविटी के जरिए तीन प्रमुख हाईटेक मार्ग—गंगा एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे—एक साथ जुड़ेंगे, जिससे उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और पश्चिमांचल के लोगों के लिए यात्रा और भी सुविधाजनक हो जाएगी।
यूपीडा ने सभी तैयारियां पूरी की
नया लिंक एक्सप्रेसवे, जो इटावा के कुदरैल गांव से शुरू होकर हरदोई जिले के कौसिया गांव तक जाएगा, गंगा एक्सप्रेसवे को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़ने का काम करेगा। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद इस परियोजना पर कार्य जल्द ही शुरू होगा।
जुड़ेंगे ये एक्सप्रेसवे
हरदोई-इटावा लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए रेडीकान इंडिया लिमिटेड को प्रोजेक्ट डेवलेपमेट कंसल्टेंट के रूप में चयन किया है। इटावा और फर्रुखाबाद और हरदोई जिले को सीधे जोड़ने वाला लिंक एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा ही साथ ही चित्रकूट एक्सप्रेसवे (Chitrakoot Expressway) से भी जुड़ेगा। UPEIDA के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी ने एलाइनमेंट (रूट पर पड़ने वाले) सवायजपुर और शाहाबाद तहसीलों के राजस्व गावों से संबंधित राजस्व नक्शों एक अभिलेखों को उपलब्ध करवाने के लिए पत्र लिखा है।
किसानों को मिलेगा इतना मुआवदा
सवायजपुर तहसील क्षेत्र के कहराई, नकटौरा सिसला, कहराई नकटौरा पनसाला, रायपुर, तिमिरपुर, सौदापुर, कौसिया ग्राम पंचायतों और शाहाबाद तहसील के नगला मऊ ग्राम पंचायत की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। भूमि अधिग्रहण के लिए संबंधित क्षेत्रों का नक्शा तैयार किया जाएगा, जिसके बाद यह तय किया जाएगा कि किन किसानों की भूमि अधिग्रहित की जाए। लाभान्वित किसानों को शासन के निर्देशानुसार, पूर्व में किए गए बैनामा और सर्किल रेट के आधार पर जो भी अधिक होगा, उसका चार गुणा भुगतान किया जाएगा।
महाकुंभ से पहले खुलेगा गंगा एक्सप्रेसवे
गंगा एक्सप्रेसवे को दिसंबर 2024 तक खोला जा सकता है, जिससे प्रयागराज महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं को सीधा लाभ मिलेगा। यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के प्रमुख एक्सप्रेसवे नेटवर्क को एक साथ जोड़ने का कार्य करेगा। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी से राज्य में एक्सप्रेसवे नेटवर्क को एक बड़ा बढ़ावा मिलेगा, जिससे यात्रा को और अधिक सुगम और तेज बनाया जाएगा।
Also Read
26 Dec 2024 06:09 AM
कानपुर कमिश्नरेट की महाराजपुर पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है।महाराजपुर पुलिस,चकेरी पुलिस और सर्विलांस टीम ने बुधवार देर रात हाईवे पर लूट व चोरी करने वाले एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। और पढ़ें