महराजगंज में वनटांगिया गांवों की समस्याओं का होगा समाधान : 18 दिसंबर से 15 जनवरी तक लगाया जाएगा विशेष शिविर

18 दिसंबर से 15 जनवरी तक लगाया जाएगा विशेष शिविर
UPT | कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन।

Dec 17, 2024 14:20

महराजगंज प्रशासन 18 वनटांगिया गांवों में ग्रामीणों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए सक्रिय कदम उठा रहा है। 18 दिसंबर से 15 जनवरी तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके और उनकी प्रमुख समस्याओं का समाधान हो सके।

Dec 17, 2024 14:20

Maharajganj News : महराजगंज जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अनुनय झा ने की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले के 18 वनटांगिया गांवों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना और यहां के ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार लाना था। इस संबंध में एक विशेष निर्णय लिया गया, जिसके तहत 18 दिसंबर से 15 जनवरी तक इन गांवों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। 

शिविर का शुभारंभ
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पहले शिविर का आयोजन बरहवा वनटांगिया के ग्राम पंचायत भवन में 18 और 19 दिसंबर को किया जाएगा। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इस शिविर में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें और वनटांगिया के ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने में मदद करें। इन योजनाओं में निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन, मातृत्व बाल सेवा योजना, इन्सपोसरशिप योजना, वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड, राशनकार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं। 

अन्य ग्रामों में शिविर का आयोजन
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बाकी के 17 वनटांगिया ग्रामों में भी विभिन्न तिथियों पर इसी प्रकार के शिविर आयोजित किए जाएं। इन शिविरों के माध्यम से इन गांवों के लोगों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिलने की संभावना है। जिलाधिकारी ने वनटांगिया ग्रामों से आए लोगों को बारी-बारी से अपनी समस्याओं को रखने का अवसर भी दिया।

बैठक में मौजूद रहे अधिकारी
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीएफओ, डीपीआरओ, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी और विभिन्न वनटांगिया गांवों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 

Also Read

गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज को एम्स भोपाल और गोरखपुर से मिलेगी लाइव आसीयू सेवा

19 Dec 2024 04:06 PM

गोरखपुर Gorakhpur News : गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज को एम्स भोपाल और गोरखपुर से मिलेगी लाइव आसीयू सेवा

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के निदेशक एवं एम्स गोरखपुर के कार्यवाहक निदेशक प्रो. अजय सिंह ने गुरुवार को महायोगी गोरखनाथ.... और पढ़ें