एसपी ने थाने का किया औचक निरीक्षण : कहा- पीड़ितों के साथ अच्छा व्यवहार करें पुलिसकर्मी, दिए जरूरी निर्देश

कहा- पीड़ितों के साथ अच्छा व्यवहार करें पुलिसकर्मी, दिए जरूरी निर्देश
UPT | एसपी ने थाने का किया औचक निरीक्षण

Nov 21, 2024 18:45

महराजगंज में पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने बरगदवा थाने का औचक निरीक्षण किया। जिसमे जांच के दौरान मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया...

Nov 21, 2024 18:45

Maharajganj News : महराजगंज में पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने बरगदवा थाने का औचक निरीक्षण किया। जिसमे जांच के दौरान मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय के अभिलेखों महिला हेल्प डेस्क, आगंतुक अपराध रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर , त्यौहार आदि रजिस्टरों का अवलोकन करते हुए उनके रखरखाव की स्थिति का जायजा लिया। इसके साथ ही बैरक, हवालात, मेस और थाना परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया।

शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
सीसीटीएनएस कार्यालय को चेक करते हुए साफ-सफाई रखने और राजकीय कार्यों को समय से पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान अन्य विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन कर उसमे आवश्यक कार्यवाही करने के लिए संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैरक, हवालात, मेस और थाना परिसर मे अन्य स्थानों का भी निरीक्षण किया गया। उच्च गुणवत्तापूर्ण भोजन के साथ-साथ स्वच्छ पर्यावरण व शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।



थानाध्यक्ष और स्टॉफ रहे मौजूद
इस निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष अमित सिंह और थाने के अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। एसपी ने सभी से कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन बनाए रखने की अपील की। उनका यह निरीक्षण थाने के कामकाज और प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है।

फरियादियों के साथ करें अच्छा व्यवहार
पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने कहा कि थाने पर पहुंचने वाले फरियादियों के साथ अच्छे व्यवहार और उनकी समस्या के समाधान में निष्पक्षता के साथ कार्रवाई पर जोर दिया जाए। उन्होंने आरक्षी और मुख्य आरक्षी को क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा भ्रमणशील रहकर वहां के संभ्रांत लोगों से नियमित संपर्क में रहने के निर्देश दिए।

Also Read