महराजगंज जिले में नए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) के रूप में आईएएस अधिकारी अनुराज जैन ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। विकास भवन पहुंचने पर जिलाधिकारी अनुनय झा ने उनका स्वागत किया।
Maharajganj News : नए सीडीओ अनुराज जैन ने संभाला कार्यभार, विकास कार्यों में तेजी लाने का लिया संकल्प
Jul 13, 2024 20:45
Jul 13, 2024 20:45
मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले 2019 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराज जैन इससे पहले अंबेडकर नगर में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। शुरुआती दौर में गोरखपुर-मुरादाबाद और कानपुर नगर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने जिले में पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लिया है।
अधिकारियों के साथ की बैठक
कार्यभार संभालने के बाद नवागत मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका मुख्य लक्ष्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना होगा।
Also Read
22 Dec 2024 11:53 AM
जनता दर्शन में कुछ महिलाओं ने पक्के मकान की समस्या बताई। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें आवास मुहैया कराया जाएगा। सरकार की मंशा है कि हर व्यक्ति के पास पक्का मकान हो और पढ़ें