भारत-नेपाल के सोनौली सीमा से हो रही चीनी और चावल की तस्करी : वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, चौकसी पर उठे सवाल

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, चौकसी पर उठे सवाल
UPT | भारत-नेपाल के सोनौली सीमा से हो रही चीनी और चावल की तस्करी

Aug 14, 2024 01:07

महाराजगंज जिले से भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी की बढ़ती घटनाओं को लेकर चिंताजनक खबरें आ रही हैं। तस्करों ने सोनौली मुख्य सीमा गेट के जरिए ही तस्करी करनी शुरू कर दी है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी पर सवाल…

Aug 14, 2024 01:07

Maharajganj News : उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी की बढ़ती घटनाओं को लेकर चिंताजनक खबरें आ रही हैं। तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने सोनौली मुख्य सीमा गेट के जरिए ही तस्करी करना शुरू कर दिया है। यह सब तब हो रहा है, जब सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 22वीं बटालियन के जवान, सोनौली पुलिस चौकी और सोनौली कस्टम चेक पोस्ट तैनात हैं। तस्कर साइकिल और ठेलों के माध्यम से प्रतिदिन बड़ी मात्रा में चीनी और चावल नेपाल भेज रहे हैं। इस तस्करी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी पर सवाल उठ रहे हैं।

सुरक्षा एजेंसियां सोनौली सीमा पर चौकसी बढ़ाने का दावा कर रहीं  
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा एजेंसियां सोनौली सीमा पर चौकसी बढ़ाने का दावा कर रही हैं, लेकिन यह चौकसी सिर्फ आम पर्यटकों और यात्रियों के प्रति ही दिखाई दे रही है। तस्करी में शामिल लोगों को देखते ही एसएसबी, पुलिस और कस्टम विभाग के कर्मी अपनी नजरें फेर लेते हैं। गौरतलब है कि भारत द्वारा चावल के नेपाल में निर्यात पर प्रतिबंध लगाया गया है, जबकि चीनी के निर्यात के लिए भी एक निर्धारित कोटा तय किया गया है। इस प्रतिबंध के कारण नेपाल में चावल और चीनी की कीमतें भारत के मुकाबले काफी ज्यादा हैं। 

कीमतों में भारी अंतर से तस्कर कर रहे मोटी कमाई 
भारत के सीमावर्ती बाजारों में चीनी की कीमत 40 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि नेपाल के बाजारों में यह 70 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिकती है। इसी तरह भारत में भुजिया चावल की कीमत अधिकतम 50 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि नेपाल में यह 95 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम में आसानी से बिकता है। कीमतों में इस भारी अंतर को तस्कर अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं और इसमें बड़े राइस मिलर्स और चीनी के कई होलसेलर्स भी शामिल हो गए हैं,जो इस अवैध धंधे से मोटी कमाई कर रहे हैं। इस समस्या पर प्रतिक्रिया देते हुए एएसपी आतिश कुमार सिंह ने कहा कि सीमा पर तस्करी रोकने और पुलिस की सक्रियता बढ़ाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह स्पष्ट है कि तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए और अधिक ठोस कदम उठाने की जरूरत है। 

Also Read

छापा मारने पहुंचे खनन निरीक्षक, टीम पर हमला कर गाड़ी छुड़ा ले गए माफिया...

10 Sep 2024 11:06 AM

गोरखपुर Gorakhpur News : छापा मारने पहुंचे खनन निरीक्षक, टीम पर हमला कर गाड़ी छुड़ा ले गए माफिया...

खबर उत्तर प्रदेश गोरखपुर से है। जनपद के पिपराइच में उनौला गांव के पास अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर छापा मारने पहुंचे खनन निरीक्षक और उनकी टीम पर खनन माफिया ने हमला कर दिया। होमगार्ड व चालक... और पढ़ें