महाराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र के दो युवकों की तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों युवक कोयंबटूर स्थित एक कंपनी में काम करते थे और काम खत्म करने के बाद अपने कमरे लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
Maharajganj News : घुघली के दो युवकों की कोयंबटूर में सड़क हादसे में मौत, काम से लौटते वक्त हुई दर्दनाक दुर्घटना
Dec 16, 2024 11:01
Dec 16, 2024 11:01
सड़क दुर्घटना की घटना
गोविंद और अमन दोनों कोयंबटूर में एक कंपनी में कार्यरत थे। घटना के समय दोनों अपने एक साथी के साथ बाइक से अपने कमरे की ओर लौट रहे थे। इस दौरान अचानक पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की टक्कर से तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया।
मृतकों की पहचान और इलाज
अस्पताल में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने गोविंद और अमन को मृत घोषित कर दिया। तीसरे युवक का इलाज अस्पताल में जारी है। मृतकों के पास मिले पहचान पत्र के आधार पर तमिलनाडु पुलिस ने उनके परिवार वालों को सूचित किया।
परिवार में शोक की लहर
सूचना मिलने पर पिपरिया गांव में शोक की लहर दौड़ गई। दोनों मृतकों के परिजनों को इस हादसे के बाद गहरा सदमा पहुंचा। शवों के बाद, उनके रिश्तेदारों और दोस्तों ने कोयंबटूर में ही उनका अंतिम संस्कार किया।
Also Read
16 Dec 2024 02:44 PM
खिचड़ी मेले में पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलावा, बिहार और नेपाल से भी श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ता है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खिचड़ी मेले में श्रद्धालुओं के आने-जाने से लेकर मंदिर परिसर में उनकी सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल, ठंड से बचाव या फिर आकस्मिक जरूरत में चिकित... और पढ़ें