नए साल के चौथे दिन महराजगंज जिले में ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। सड़कों पर फैले कोहरे और गिरते तापमान के कारण लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं, वहीं सड़क हादसों का खतरा भी बढ़ गया है।
Weather Update : महराजगंज में ठंड और घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित, सड़कों पर रेंगते नजर आए वाहन
Jan 04, 2025 10:12
Jan 04, 2025 10:12
तराई क्षेत्र में बढ़ी ठंड
महराजगंज जिला भारत-नेपाल सीमा और हिमालय के पास स्थित तराई क्षेत्र में आता है और यहां शुक्रवार रात से ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जिससे ठंड और अधिक बढ़ गई है। ठंड की वजह से लोग घरों में रहकर ही अपने कामों को निपटा रहे हैं।
प्रशासन ने दी सुरक्षा की सलाह
प्रशासन ने इस गंभीर स्थिति के मद्देनजर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा है कि इस मौसम में लोगों को विशेष ध्यान रखना चाहिए और जब तक बहुत जरूरी न हो, बाहर नहीं निकलना चाहिए। साथ ही, प्रशासन ने सभी को गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है, ताकि वे सर्दी से बच सकें और सुरक्षित रह सकें।
Also Read
7 Jan 2025 02:16 PM
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ये चोर स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों से मोटरसाइकिलें चुराते थे। पुलिस ने इनके पास से 6 चोरी की मोटरसाइकिलें और एक अवैध तमंचा बरामद किया। इस सफलता से स्थानीय लोग राहत की सांस... और पढ़ें