बारिश में छाता लेकर निकले अधिकारी : गोरखपुर में नगर आयुक्त और महापौर ने नालों का किया निरीक्षण

गोरखपुर में नगर आयुक्त और महापौर ने नालों का किया निरीक्षण
UPT | जल निकासी का निरीक्षण करते अधिकारी

Sep 29, 2024 13:54

गोरखपुर में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के बीच नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल और महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने महानगर में विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर जल निकासी का निरीक्षण किया

Sep 29, 2024 13:54

Short Highlights
  • निगम ने जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी निकालने के लिए अस्थायी पंप सेट और स्थायी पंप सेट लगवाए।
  • महापौर और नगर आयुक्त के औचक निरीक्षण के दौरान कई समस्याग्रस्त क्षेत्रों में तत्काल कार्रवाई की गई।
Gorakhpur News : गोरखपुर में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के बीच नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल और महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव महानगर में विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर जल निकासी का निरीक्षण किया। 

नगर आयुक्त ने इन स्थानों का किया निरीक्षण
नगर आयुक्त ने मुंशी प्रेमचंद पार्क, महेवा स्थित सम्पवेल, गोपालपुर दाउदपुर, पैडलेगंज, पाम पैराडाइस के पास स्थित रेगुलेटर, धर्मशाला ओवर ब्रिज के नीचे, गोरखनाथ ओवर ब्रिज होते हुए गुरुकुल विद्यालय आदि स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी जोनल अधिकारियों, सफाई निरीक्षकों को नालियों की सफाई रखने तथा सभी अभियंताओं को पंपसेट व सम्पवेल को निरंतर चालू रखने का निर्देश दिया।। 

नगर निगम ने यहां लगाए पंपसेट
नगर निगम, गोरखपुर ने प्रमुख जलभराव वाले स्थानों जैसे नकहा पुल के नीचे, गायत्रीपुरम नकहा मजार के पास, एच.एन. सिंह चौराहे के पास, गोपालापुर में, धर्मशाला पुल के पास, खंजांची चौराहे के पास, वार्ड नंबर 17 मोहम्मद नगर में पप्पू कटरा के पास, मैत्रीपुरम बिछिया में, मोहनपुर चौहान टोला में, भरपुरवा गोंट में मोहनपुर नारायण खुर्द में, वार्ड नंबर 1 भैरोपुर के पास, सिघड़िया में, गोरखनाथ में और गायघाट में पानी की निकासी के लिए लगभग 65 स्थानों पर अस्थायी पंपसेट और 11 स्थायी पंपसेट लगाए हैं।

सड़क काटकर पानी की निकासी कराई
उपरोक्त के अतिरिक्त महापौर एवं नगर आयुक्त द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान निम्न स्थानों पर जलनिकासी हेतु नगर निगम गोरखपुर द्वारा कार्रवाई की गई। जल निगम द्वारा आर.के.बी.के. से पैडलेगंज चौराहे तक रिंग रोड बनाये जाने के कारण उक्त क्षेत्र में रामगढ़ताल जाने वाला पानी अवरूद्ध हो गया था, जिसके तत्काल निस्तारण हेतु सड़क को काटकर पानी की निकासी कराई गयी।

क्विक रिस्पॉन्स टीम कर रही मदद
गोरखनाथ ओवर ब्रिज के पास सेतु निगम द्वारा निर्माणाधीन फ्लाईओवर का कार्य करने के दौरान नाला पाट दिया गया था, जिसे तत्काल खुलवा कर आस-पास के क्षेत्रों से जल निकासी कराई गई। नौसड से पैडलेगंज तक पीडब्लूडी द्वारा नाला निर्माण के दौरान नाले में मलवा भर जाने के कारण जल निकासी अवरूद्ध हो गई थी। इसे नगर निगम ने साफ कराकर जल निकासी कराई। 4 आईसीसीसी  द्वारा लगातार जल भराव को लेकर निगरानी की जा रही है, किसी प्रकार की समस्या प्राप्त होने पर क्विक रिस्पॉन्स टीम द्वारा मदद की जा रही है।

सतर्क रहें और  क्षेत्र का भ्रमण करते रहें अधिकारी
नगर आयुक्त एवं महापौर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्तमान एवं आगामी वर्षा के दृष्टिगत सभी लोग सतर्क रहें तथा क्षेत्र का भ्रमण करते रहें तथा आवश्यकतानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें।

नगर निगम क्षेत्र में कार्यरत निम्न संस्थाओं जैसे पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम, विकास प्राधिकरण एवं जल निगम द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों के कारण शहर में अनेक स्थानों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। पीडब्ल्यूडी द्वारा खजांची चौराहे पर पम्प चलाने में देरी किये जाने के कारण खजांची रोड पर स्पोर्ट्स कॉलेज की तरफ जलभराव हो गया था, जिसे पम्प चलाकर निकाला गया। इसके अलावा शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित बांधों और सम्पवेलों पर लगे सभी रेगुलेटरों को संचालित कर जल निकासी की व्यवस्था की जा रही है।

Also Read

स्टेडियम और ऑडिटोरियम निर्माण की   स्वीकृति

29 Sep 2024 05:17 PM