गोरखपुर में तेजी से बस रहा है 'नया गोरखपुर': जीडीए ने शुरू की जमीन रजिस्ट्री की प्रक्रिया 

जीडीए ने शुरू की जमीन रजिस्ट्री की प्रक्रिया 
UPT | गोरखपुर।

Aug 23, 2024 02:29

बढ़ती आबादी और आवासीय जरूरतों को पूरा करने के लिए 'नया गोरखपुर' बसाने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। इस महत्वाकांक्षी योजना को गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तैयार किया है।

Aug 23, 2024 02:29

Gorakhpur News : गोरखपुर से खबर है कि शहर में बढ़ती आबादी और आवासीय जरूरतों को पूरा करने के लिए 'नया गोरखपुर' बसाने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। इस महत्वाकांक्षी योजना को गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तैयार किया है। इस योजना के तहत 6,000 एकड़ में नया गोरखपुर बसाया जाएगा, जिसके लिए 25 गांवों का चयन किया गया है। 

अब तक इस योजना के तहत 94 किसानों से लगभग 20 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री की जा चुकी है। जीडीए के उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने बताया कि किसानों से सहमति पत्र लेने के बाद तेजी से रजिस्ट्री का कार्य किया जा रहा है। पहले चरण में बालापार और अन्य गांवों में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 

गोरखपुर की शहरी आबादी भी लगातार बढ़ रही 
शहर में तेजी से हो रहे विकास के चलते गोरखपुर की शहरी आबादी भी लगातार बढ़ रही है। ऐसे में नया गोरखपुर बसाने की योजना भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। शासन द्वारा इस परियोजना के लिए बजट भी मुहैया कराया गया है, जिससे यह परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है। 

जीडीए की इस पहल से गोरखपुर के विकास को नई दिशा मिलेगी और लोगों की आवासीय जरूरतें भी पूरी होंगी। किसानों से मिली सहमति के बाद यह योजना और तेजी से आगे बढ़ रही है। 

Also Read

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- ‘हम यूपी को दंगा प्रदेश नहीं बनने देंगे’

3 Dec 2024 09:06 PM

देवरिया देवरिया पहुंचे डिप्टी सीएम : केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- ‘हम यूपी को दंगा प्रदेश नहीं बनने देंगे’

मंगलवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का देवरिया जिला पंचायत सभागार में भव्य स्वागत किया गया। गोरखपुर से सड़क मार्ग से आते समय भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका स्वागत किया... और पढ़ें