एक्शन के मूड में CBI : घूस लेते हुए NHAI मैनेजर समेत 3 गिरफ्तार, CBI ने कोर्ट में तीनों को किया पेश

घूस लेते हुए NHAI मैनेजर समेत 3 गिरफ्तार, CBI ने कोर्ट में तीनों को किया पेश
UPT | घूस लेते हुए NHAI मैनेजर समेत 3 गिरफ्तार

Jul 05, 2024 14:07

गोरखपुर और वाराणसी में सीबीआई ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के कुछ अधिकारियों को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार रात्रि को गोरखपुर में एनएचएआई...

Jul 05, 2024 14:07

Gorakhpur News : गोरखपुर और वाराणसी में सीबीआई ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के कुछ अधिकारियों को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार रात्रि को गोरखपुर में एनएचएआई के परियोजना निदेशक कार्यालय के प्रबंधक (तकनीकी) बिजेंद्र सिंह को 50 हजार रुपये की घूस लेते हुए सीबीआई ने गिरफ्तार किया। उनका वाराणसी स्थित मंडलीय कार्यालय के प्रबंधक जय प्रताप सिंह चौहान और निजी कार्यालय सहायक मुकेश कुमार के साथ गिरफ्तार करने का भी आरोप है। इन तीनों अधिकारियों को सीबीआई ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बीते 24 घंटे से गोरखपुर और वाराणसी के उनके निवासों पर सीबीआई ने छापेमारी की गई है और जांच जारी है।


धनंजय राय ने की थी शिकायत
बता दें कि कुशीनगर के तमकुहीराज निवासी धनंजय राय ने राजधानी स्थित सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच में एक शिकायत दर्ज की थी। उन्होंने बताया कि उनके पेट्रोल पंप को बीते वर्ष स्वीकृति प्राप्त हो चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद गोरखपुर के एनएचएआई कार्यालय में अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने में देरी हो रही है। धनंजय राय ने बताया कि उन्होंने आठ महीने पहले एनओसी के लिए आवेदन दिया था, लेकिन प्रबंधक बिजेंद्र सिंह ने अब तक इसे जारी नहीं किया है। उन्होंने इस मामले में सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई है। धनंजय राय ने कुछ दिन पहले प्रबंधक (तकनीकी) से मुलाकात की, जिसमें उन्हें रिश्वत के रूप में 1.50 लाख रुपये मांगे जाने का आरोप भी लगाया गया है।

रिश्वत लेते सीबीआई ने पकड़ा
सीबीआई ने जब इसकी जांच की तो पाया कि वाराणसी मंडलीय कार्यालय के प्रबंधक जय प्रताप सिंह चौहान और निजी कार्यालय सहायक मुकेश कुमार के बीच मिलीभगत हो रही थी। इस घटना के बाद सीबीआई ने बिजेंद्र सिंह को ट्रैप करने का प्लान बनाया। बुधवार रात को धनंजय राय को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए सीबीआई ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

सीबीआई की दूसरी टीम ने की छापेमारी
वहीं सीबीआई की दूसरी टीम ने वाराणसी से जय प्रताप सिंह चौहान और मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में यह आरोप लगाया जा रहा है कि ये दोनों पेट्रोल पंप के लिए एनओसी गोरखपुर कार्यालय की संस्तुति के बाद वाराणसी से जारी होने वाली तीनों एनओसी के लिए लाखों रुपये रिश्वत लेने के आरोपी हैं। सीबीआई की दूसरी टीम ने उनकी गिरफ्तारी के बाद उनके आवास पर छापा भी मारा, जो कि बृहस्पतिवार की देर रात तक जारी रहा।

Also Read

गोरखपुर में पेट्रोल, डीजल से मुकाबला कर रहा  टमाटर, आसमान छूती कीमतों ने बिगाड़ा सब्जियों का जायका

8 Jul 2024 11:07 AM

गोरखपुर महंगाई की मार : गोरखपुर में पेट्रोल, डीजल से मुकाबला कर रहा टमाटर, आसमान छूती कीमतों ने बिगाड़ा सब्जियों का जायका

गोरखपुर में टमाटर के दामों में अचानक आई तेज उछाल ने आम जनता की जेब पर भारी दबाव डाल दिया है। पिछले कुछ दिनों में टमाटर के मूल्य में आई अप्रत्याशित वृद्धि ने न केवल उपभोक्ताओं को परेशान किया है, बल्कि स्थानीय बाजार की गतिविधियों पर भी गहरा प्रभाव डाला है। यह स्थिति केवल टमाटर त... और पढ़ें