Gorakhpur News : रेलवे स्टेशन पर यात्री कर रहे थे ट्रेन का इंतजार, उसी समय एसी वेटिंग हाल में कुछ ऐसा हुआ कि मच गई अफरा-तफरी 

रेलवे स्टेशन पर यात्री कर रहे थे ट्रेन का इंतजार, उसी समय एसी वेटिंग हाल में कुछ ऐसा हुआ कि मच गई अफरा-तफरी 
UPT | गोरखपुर रेलवे स्टेशन।

Apr 29, 2024 18:14

रात का समय था। गर्मी से परेशान यात्री एसी वेटिंग हाल में बैठकर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। अचानक एसी से धुआं उठने लगा और कुछ देर बाद वह जलने लगा। यह देख यात्रियों में भगदड़ मच गई। उनकी समझ में कुछ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें। मौके पर चीख पुकार मच गई।

Apr 29, 2024 18:14

Short Highlights
  • एसी वेटिंग हाल में जलता एसी देख इधर-उधर भागने लगे यात्री, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू
  • गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 के एसी हाल में रात 10:15 बजे शॉर्ट सर्किट से लगी आग
Gorakhpur News : गोरखपुर जंक्शन पर उसे समय अफरा-तफरी मच गई जब प्लेटफार्म नंबर-दो के ऐसी हाल में आग लग गई। एक एसी में शॉर्ट सर्किट होने के बाद वह जलने लगा। यह देख अपनी ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्रियों में भगदड़ मच गई और वह इधर-उधर भागने लगे। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। ऐसे में एक बड़ी घटना होने से बच गई। रेलवे प्रशासन ने इस पूरी घटना की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है।

अपना सामान छोड़ भागे यात्री
रात का समय था। गर्मी से परेशान यात्री एसी वेटिंग हाल में बैठकर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। अचानक एसी से धुआं उठने लगा और कुछ देर बाद वह जलने लगा। यह देख यात्रियों में भगदड़ मच गई। उनकी समझ में कुछ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें। मौके पर चीख पुकार मच गई। यात्री अपना सामान छोड़कर ही इधर-उधर भागने लगे। करीब 50 मिनट तक हाल धुएं से पूरी तरह भरा रहा। ऐसे में लोग अंदर जाने से कतरा रहे थे। सीआरपीएफ और आफपीएफ के जवान आग लगता देख दौड़ पड़े और उन्होंने यात्रियों को वेटिंग हाल से निकलना और उन्हें शांत करने में मदद की। आग तेजी से बढ़ रही थी लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

सीपीआरओ बोले -आग पर समय रहते पा लिया गया काबू
रविवार की रात करीब 10:15 बजे का समय था। यात्री वेटिंग हाल में बैठकर अपनी ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे थे। इस समय ट्रेन की वेटिंग हाल में लगी एसी में धुआं उठने लगा और आग लग गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है।
 

Also Read

एंटी करप्शन टीम ने ट्रेनी महिला दारोगा को रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी दस हजार रुपये, जानें...

23 Nov 2024 12:39 AM

गोरखपुर Gorakhpur News : एंटी करप्शन टीम ने ट्रेनी महिला दारोगा को रंगे हाथ पकड़ा, मुकदमे से नाम निकालने के लिए मांगी दस हजार रुपये, जानें...

गोरखपुर के पिपराइच थाने पर तैनात महिला दारोगा ट्रेनिंग के दौरान ही घूसखोरी करने लगी। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम के महिला दारोगा... और पढ़ें