सीबीएसई के रिजल्ट में आरपीएम एकेडमी के विद्यार्थियों का दबदबा : 12वीं में साक्षी और 10वीं में अगस्त्य चौधरी ने मारी बाजी

12वीं में साक्षी और 10वीं में अगस्त्य चौधरी ने मारी बाजी
UPT | आरपीएम एकडेमी के विद्यार्थी केक काटते हुए।

May 13, 2024 21:26

सीबीएसई की ओर से सोमवार को कक्षा 10वीं व 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए गए। इसमें आरपीएम एकेडमी के होनहार विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10वीं व 12वीं की परीक्षा में जिले में पहला स्थान प्राप्त किया।

May 13, 2024 21:26

Gorakhpur News : सीबीएसई की ओर से सोमवार को कक्षा 10वीं व 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए गए। इसमें आरपीएम एकेडमी के होनहार विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10वीं व 12वीं की परीक्षा में जिले में पहला स्थान प्राप्त कर आरपीएम के गौरव को बरकरार रखा है।

ये हैं 12वीं के होनहार
12वीं में साक्षी सिंह 97.4%, रमजा ऐमन 96%, सबीला अर्शी 95.6%, आयुषी वर्मा 95.4%, अनुष्का बंसल 95.2%, नामिश शंकर श्रीवास्तव 95.2%, अक्षरा त्रिपाठी 95%, मोहम्मद अदनान 94.8%, यशराज आनंद 94.8%, दीपांजल सिंह 94.6%, अक्षरा साहू 94.6%, गार्गी द्विवेदी 94.4%, अभिनव बिंद्रा 94.4%, कृतिका यादव 94.4%, प्रणव कुमार 94.4%, शाश्वत जायसवाल 94.2%, वेदिका त्रिपाठी 94.2%, अभिक दीक्षित 94%, रौनक शुक्ला 94%, अनुश्री श्रीवास्तव 93.8%, सूर्यांश पांडे 93.8%, वैभवी सिंह 93.6%, अदिति सिंह 93.4%, जानवी वर्मा 93.4%, सूर्यांश गुप्ता 93.2% व सादिया खान ने 93% प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

10वीं के विद्यार्थियों ने भी किया शानदार प्रदर्शन
10वीं में अगस्त्य चौधरी 97.6%, आराध्या यादव 97%, समर यादव 96.8%, संस्कृति चंद्रा 96.8%, मनीष गुप्ता 96.2%, कौशिक 96%, श्रुति राय 96%, तान्या सिंह 95.6%, योगेश यादव 95.6%, उज्जवल अग्निहोत्री 95.6%, देवेश मणि त्रिपाठी 95.6%, श्रेया त्रिपाठी 95.6%, सात्विक त्रिपाठी 95.4%, वैष्णवी सिंह 95.4%, कुबेर प्रताप 95.4%, संस्कृति गुप्ता 95.4%, रिशु मौर्य 95.2%, कीर्ति गुप्ता 95.2%, आस्था जायसवाल 95%, नवदीप जायसवाल 95% प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया। 

आरपीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन अजय शाही ने कहा कि आरपीएम एकेडमी निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहा है। आरपीएम के छात्र देश व विदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं व विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं। आरपीएम एकेडमी का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ छात्रों का सर्वांगीण विकास करना है। इस अवसर पर आराधना शाही, अरिहंत शाही, अक्षिता शाही व राज आदित्य शाही ने सभी सफल विद्यार्थियों और उनके अध्यापकों को शुभकामनाएं दीं व विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की। साथ ही यह भी बताया कि विद्यालय में अध्यापकों द्वारा सुनियोजित तरीके से विद्यार्थियों को अध्यापन कराया जाना, साथ ही क्लासरूम टीचिंग, ऑनलाइन क्लासेस, एसेसमेंट टेस्ट एवं सेल्फ स्टडीज विद्यार्थियों के सफलता का मूल कारण रहा। 

Also Read

ठेले पर बिक रही आइसक्रीम और कुल्फी की हुई जांच, सैंपल लैब

6 Oct 2024 11:30 AM

गोरखपुर गोरखपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई : ठेले पर बिक रही आइसक्रीम और कुल्फी की हुई जांच, सैंपल लैब

गोरखपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने व्यापक अभियान चलाया है। सड़क किनारे ठेलों पर बिक रही कुल्फी और आइसक्रीम के नमूने एकत्र कर विस्तृत जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। और पढ़ें