गोरखपुर स्थित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित गुरु गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की आंतरिक टीम ने बिना किसी बाहरी विशेषज्ञ की मदद के माउथ कैंसर से पीड़ित एक मरीज की जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक की। यह सफलता न केवल गोरखपुर, बल्कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल के मरीजों के लिए भी एक नई उम्मीद की किरण साबित होगी...
गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज की उपलब्धि : माउथ कैंसर का सफल ऑपरेशन, आंतरिक डॉक्टरों की टीम को मिली बड़ी सफलता
Dec 18, 2024 16:56
Dec 18, 2024 16:56
तीन घंटे तक चली सर्जरी
माउथ कैंसर की जटिल सर्जरी करने वाली टीम का नेतृत्व करने वाले कैंसर सर्जन डॉ. विनायक अग्रवाल ने बताया कि खलीलाबाद के रहने वाले राममिलन का माउथ कैंसर काफी गंभीर स्थिति में पहुंच गया था। उनके जबड़े में ट्यूमर भी बन गया था। कैंसर का असर गर्दन तक पहुंचने लगा था। गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद सिंह कुशवाहा के निर्देश पर राममिलन को गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। जरूरी प्रारंभिक जांचों के बाद बुधवार को मरीज के जबड़े की हेमीमैंडीब्युलेक्टोमी की गई। साथ ही रेडिकल नेक डिससेक्शन, पेक्टोरेलिस मेजर मायोक्यूटनेस फ्लैप, ट्रेकेस्टोमी प्रक्रिया के साथ करीब तीन घंटे तक चली सर्जरी में मरीज का विकार दूर कर दिया गया।
एडवांस स्टेज में था माउथ कैंसर
डॉ. विनायक अग्रवाल ने बताया कि मरीज माउथ कैंसर के एडवांस स्टेज में था। सर्जरी के बाद मरीज को एक तरह से नया जीवन मिल गया है। सर्जरी करने वाली टीम में एनेस्थीसिया की विशेषज्ञ डॉ. नेहा पंवार और ईएनटी सर्जन डॉ. आकांक्षा रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जबकि ऑपरेशन थिएटर के इंचार्ज दीपक पाठक, शुभ पांडेय, माधुरी साहनी और अरविंद चौरसिया ने पूरी मुस्तैदी से डॉक्टरों की टीम को मदद पहुंचाई।
Also Read
19 Dec 2024 04:06 PM
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के निदेशक एवं एम्स गोरखपुर के कार्यवाहक निदेशक प्रो. अजय सिंह ने गुरुवार को महायोगी गोरखनाथ.... और पढ़ें