गोरखपुर में जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार : दो भाइयों के बीच विवाद में पांच लोग झुलसे थे, तीन की मौत

 दो भाइयों के बीच विवाद में पांच लोग झुलसे थे, तीन की मौत
UPT | हत्यारोपी गिरफ्तार

Dec 23, 2024 20:53

गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के दहला गांव में 14 दिसंबर को हुई एक दर्दनाक घटना में पांच लोग आग से झुलस गए थे। यह घटना बड़े भाई बेचन निषाद द्वारा छोटे भाई के परिवार को...

Dec 23, 2024 20:53

Gorakhpur News : गोरखपुर जिले के चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी के अंतर्गत दहला गांव में 14 दिसंबर की रात एक दर्दनाक घटना घटी। यहां दो भाइयों के बीच हुए विवाद में बड़े भाई बेचन निषाद ने अपने छोटे भाई के परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की। बेचन ने अपने भाई बृजेश निषाद और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के कमरे में ताला लगाकर थिनर (तारपीन का तेल) डालकर आग लगा दी। इस आग में बृजेश निषाद (32), उसकी पत्नी मधु (28), बच्ची रिद्धिमा (03), अरविंद निषाद (30) और उसकी पत्नी माला (25) गंभीर रूप से जल गए थे।



आग में जलने वाले परिवार के सदस्य 
इस दर्दनाक घटना के बाद इन सभी झुलसे हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, उपचार के दौरान बृजेश, उसकी पत्नी माला और अरविंद की मौत हो गई। माला का निधन शनिवार रात को एक निजी अस्पताल में हुआ, जबकि बृजेश और अरविंद की मौत क्रमशः रविवार शाम और रात को मेडिकल कॉलेज में हुई।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ की तैयारियों का युद्धस्तर पर संचालन : सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश, कहा-सभी कार्यों को 30 दिसंबर तक पूरा करें

अपराधी भाई की गिरफ्तारी 
घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी बेचन निषाद को पुलिस ने चिलुआताल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि बेचन घटना के बाद से ही फरार था। अब पुलिस इस मामले में बेचन की मदद करने वालों की भी तलाश कर रही है और संभावना जताई जा रही है कि इस आधार पर कुछ और लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ को लेकर सुल्तानपुर में रिंग रेल का संचालन : प्रयागराज-अयोध्या के बीच चलेगी ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत

पुलिस की कार्रवाई 
पुलिस का मानना है कि घटना के समय बेचन को किसी का समर्थन जरूर मिला होगा, इसलिए पुलिस उन लोगों की तलाश करेगी जो उसे छिपाने या मदद करने में शामिल रहे। इस मामले में और भी कई पहलुओं पर जांच की जा रही है और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें : गोरखपुर में बड़े भाई की हैरान करने वाली करतूत : अपने परिवार सहित सो रहे दो छोटे भाईयों के कमरों में लगाई आग, चपेट में आने से बच्ची समेत पांच झुलसे

Also Read